IND vs SA: पहले टी-20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें किन्हें मिलेगा मौका

Team India Predicted Playing-11: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
suryakumar yadav vs aiden markram

Team India Predicted Playing-11

Advertisment

Team India Predicted Playing-11: भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी वाली है. पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में सूर्यकुमार यादव के लिए प्लेइंग-11 चुनना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि स्क्वाड में एक से बढ़कर एक मैच विनर प्लेयर शामिल हैं. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कि भारत की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

टॉप ऑर्डर

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले T20I मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का ओपनिंग करना लगभग तय है. दोनों ही खिलाड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए मैदान पर आ सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आएंगे, क्योंकि ये उनका बैटिंग स्पॉट है. हालांकि, इस बाद का क्रम मैच की परिस्थितियों पर भी निर्भर हो सकता है.

मिडिल ऑर्डर

सूर्यकुमार यादव पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो कंडीशंस के हिसाब से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि पहले कई बार वह ऐसा कर चुके हैं. 

गेंदबाजी यूनिट

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले T20I मैच में पेस अटैक की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल को सौंपी जा सकती है. इनके अलावा स्पिन डिमार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने के लिए वरुण चक्रवर्ती होंगे और उनका साथ अक्षर पटेल दे सकते हैं.

पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल.

T20I सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये खिलाड़ी, झट से टूटेगा 24.75 करोड़ वाला रिकॉर्ड!

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-sa Team India Playing 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment