Advertisment

Emerging Asia Cup 2024: बैक टू बैक 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानें अब किससे होगा अगला मुकाबला?

Emerging Asia Cup 2024: सोमवार को यूएई को 7 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप

Team India Qualify In Semi Finals in Emerging Asia Cup 2024

Advertisment

Team India Qualify In Semi Finals in Emerging Asia Cup 2024: ओमान की मेजबानी में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. सोमवार को यूएई को हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जहां, ग्रुप-बी से भारत, वहीं ग्रुप-ए से अफगानिस्तान की युवा टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

भारत ने यूएई को 7 विकेट से हराया

भारत और यूएई के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 17वें ओवर में 107 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद भारत की युवा टीम ने इस आसान से लक्ष्य को 11वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

सेमीफाइनल में पहुंच गई है टीम इंडिया

इमर्जिंग एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें 4-4 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-बी में मौजूद टीम इंडिया ने बैक टू बैक 2 मैच जीतकर सेमीाफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ग्रुप ए में मौजूद अफगानिस्तान की युवा टीम ने भी 4 अंकों के साथ टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

23 अक्टूबर को होगा अगला मैच

सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच ओमान के साथ खेलेगी. ये मैच 23 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ओमान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत ए टीम: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा, आकिब खान, रितिक शौकीन। अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साई किशोर.

ओमान ए टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: इंटरनेशनल क्रश बनी ये खिलाड़ी, खूबसूरती देख आप भी कहेंगे 'इसे तो मॉडल होना चाहिए'

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 'टीम इंडिया जरूर करेगी वापसी', पुणे टेस्ट से पहले भारतीय दिग्गज का बयान हुआ वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment
Advertisment