IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के वहां पहुंचने के बाद BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम खिलाड़ी एक-दूसरे से जनरल नॉलेज के सवाल पूछते दिख रहे हैं. यकीन मानिए ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है. इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके सफर की झलक है. साथ ही खिलाड़ियों की मौज-मस्ती भी देखने को मिल रही है.
इसी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का जनरल नॉलेज टेस्ट हुआ. जी हां, अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा सहित कई साथी खिलाड़ियों से GK के सवाल पूछे ये सवाल ज्यादातर साउथ अफ्रीका से जुड़े हुए थे. अर्शदीप सिंह से भी सवाल पूछे गए. वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव मस्ती करते हुए दिखे. हालांकि, इस दौरान कई खिलाड़ियों के रिएक्शन काफी फनी थे.
8 नवंबर से शुरू होगी T20I सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 10 नवंबर, तीसरा मैच 13 नवंबर, 15 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और बीसीसीआई स्क्वाड का ऐलान कर चुका है.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान और यश दयाल.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK मेगा ऑक्शन से इन 5 खिलाड़ियों को पक्का खरीदेगी, वरना कमजोर रह जाएगी टीम!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी, 50 करोड़ में बिकेगा ये चालाक खिलाड़ी