Team India T20 squad for South Africa series announced: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है. वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाया है.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका ये हुए बाहर
टीम इंडिया स्कवॉड में विजय कुमार वैशाक, यश दयाल और रमनदीप सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पहली बार टी 20 स्कवॉड का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा रियान पराग को टी 20 स्कवॉड से बाहर कर दिया गया है. पराग को शोल्डर इंजरी की वजह से टीम में नहीं चुना गया है. वहीं मयंक यादव और शिवम दुबे भी इंजरी की वजह से ही टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
2 विकेटकीपर, 5 बल्लेबाजों को मौका
साउथ अफ्रीका के लिए जा रही टीम इंडिया में संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रुप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिला है. वहीं सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, और रमनदीप सिंह के रुप में 5 बल्लेबाजों को मौका दिया गया है.
2 ऑलराउंडर्स और इन गेंदबाजों को मौका
हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रुप में 2 फुलटाइम ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई के रुप में 2 ऑलराउंडर और अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल के रुप में 4 तेज गेंदबाज हैं.
शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की ये टी 20 सीरीज 8 से 15 नवंबर के बीच खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सचिन, द्रविड़ वाला दौर गया, भारतीय टीम को अब स्पिन खेलना नहीं आता, टीम इंडिया पर भड़का न्यूजीलैंड का दिग्गज
ये भी पढे़ं- Praveen Kumar: पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की क्रिकेट में वापसी, बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- रोहित और विराट को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेनी चाहिए सीख , अकेले दम इंग्लैंड के छुड़ा दिए पसीने