Advertisment

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर चटाई धूल, 295 रन से पर्थ टेस्ट जीती टीम इंडिया

IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से हराकर कमाल कर दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS Perth test win

IND vs AUS Perth test win

Advertisment

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ टेस्ट जीत लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, जो वाकई इस दौरे की शुरुआत के लिए शानदार है. मैच की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया गया था. मगर, कंगारू टीम भारतीय पेस अटैक के सामने लाचार दिखी और 238 पर ही ऑलआउट हो गई.

भारत ने दिया था 534 रनों का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उस फैसले को बिलकुल सही साबित कर दिया है. जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 534 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कंगारू टीम इस लक्ष्य के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई और 238 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, टीम इंडिया ने इस मैच को 295 रन से जीत लिया है.

भारतीय पेस अटैक का कमाल

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता, खासतौर पर एशियाई टीमों के लिए वहां काफी चैलेंज होते हैं. मगर, भारतीय टीम एक बार फिर साबित करने में सफल हो गई की वो कहीं भी अपना परचम लहरा सकती है. इंडिया ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए.

इस तरह बुमराह ने 8 विकेट झटके. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए. डेब्यूडेंट हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए. नितीश रेड्डी ने 1 और वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह को मिला मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में अपनी तेजतर्रार बॉलिंग से कंगारुओं को चारों खाने चित्त कर दिए. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीत लिया है. उन्होंने 8 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment