Advertisment

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में इन 2 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, बन चुके हैं टीम का सिरदर्द

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है. यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. सबकी नजरें इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर रहेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS

गाबा टेस्ट में इन 2 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता (Social Media)

Advertisment

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. WTC प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर दोनों ही बेहद निराशाजनक रही थी. तो चलिए उन 2 प्लेयर्स की बात करते हैं जिन्हें गाबा टेस्ट की प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने से भारतीय टीम की किस्मत चमक सकती है.

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हैं और बल्ले से भी योगदान देते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उन्होंने 40 विकेट तो लिए हैं, लेकिन उनका गेंदबाजी औसत 42 से भी अधिक है. जब वॉशिंगटन सुंदर शानदार फॉर्म में थे, इसके बावजूद एडिलेड टेस्ट में अश्विन की प्लेइंग 11 में चुना जाना टीम की खराब मैनेजमेंट को दर्शाता है. सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 18 हासिल किए थे. अगर R Ashwin को प्लेइंग 11 से बाहर किया जाता और सुंदर को टीम में चुना जाता है तो टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा.

हर्षित राणा

Harshit Rana को पर्थ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लिए थे और खासा प्रभावित किया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में वो फ्लॉप साबित हुए. अब तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है, जहां पिच में तेज उछाल देखने को मिलता रहा है. ऐसे में टीम में मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा अधिक प्रभावशाली साबित हो सकते हैं. उनका गेंदबाजी एक्शन हर्षित से अलग है, जिसके जरिए वो पिच से अधिक उछाल का अधिक फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा आकाश दीप भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में 8 स्टार ऑलराउंडर के साथ उतरेगी ये टीम, सभी मचाते हैं तबाही

यह भी पढ़ें:  2024 में Google पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट, टॉप पर नहीं है T20 World Cup

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: गाबा में बेहद डरावने है रोहित-विराट के आंकड़े, फिर बल्ला रह सकता है खामोश

cricket news in hindi Harshit Rana R Ashwin ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment