Advertisment

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के इस बयान से गौतम गंभीर को लग सकती है मिर्ची, कोच के ठीक उल्टा बोले कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऐसा बयान दिया है जिससे टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मिर्ची लग सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma Gautam Gambhir

Rohit Sharma-Gautam Gambhir (Image- Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma statement: भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु टेस्ट को 8 विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया को पुणे टेस्ट में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारत ने 3 टेस्ट मैचों की ये सीरीज भी गंवा दी है. साथ ही विश्व टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल की राह भी अब मुश्किल हो गई है. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा बयान दिया है जिससे हेड कोच गौतम गंभीर को मिर्ची लग सकती है.

क्या रोहित ने?

पुणे टेस्ट की समाप्ती के बाद प्रजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ऐसा कहा जाता है कि टेस्ट में जब तक 20 विकेट आप नहीं ले पाएंगे मैच नहीं जीत पाएंगे. ये सही है हमारे गेंदबाजों ने पुणे टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की और दोनों पारी में न्यूजीलैंड को ऑलआउट किया लेकिन हम मैच नहीं जीत सके. इसकी वजह हमारी बल्लेबाजी रही. अगर बल्लेबाज रन नहीं बनाएंगे तो हम नहीं जीत सकते हैं. रोहित का ये बयान गौतम गंभीर के लिए एक जवाब की तरह था.

गौतम गंभीर का बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि, आपको गेंदबाज मैच जीता कर देते हैं बल्लेबाज नहीं. बल्लेबाज अगर 1000 रन बना दें लेकिन अगर गेंदबाज 20  विकेट नहीं ले सके तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते हैं. लेकिन पुणे टेस्ट में गेंदबाजों द्वारा 20 विकेट लेने के बाद भी टीम इंडिया नहीं जीत सकी क्योंकि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में रोहित शर्मा का बयान गंभीर को चुभ सकता है. 

मैच पर नजर

मैच पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 156 पर सिमट कर 103 रन से पिछड़ गई थी. दूसरी पारी में कीवी टीम ने 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 245 पर सिमट कर 113 रन से हार गई. इस मैच में भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने दोनों पारियों में 11 और मिचेल सेंटनर ने 13 विकेट लिए.  

ये भी पढ़ें-  Team India: पुणे टेस्ट में हार के साथ ही ताजा हुआ टीम इंडिया का 41 साल पुराना जख्म

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-nz gautam gambhir rohit sharma statement
Advertisment
Advertisment