Advertisment

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने किया वो कारनामा, जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

Tilak Varma: भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने जोहान्सबर्ग में कमाल की बल्लेबाजी की. आतिशी शॉट्स खेलते हुए उन्होंने बैक टू बैक दूसरा शतक जड़ दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
tilak-varma-back to back t20i century

Tilak Varma Record

Advertisment

Tilak Varma Record: जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनकर उतरे तिलक वर्मा और संजू सैमसन. चौथे टी-20 मैच में दोनों बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए शतक जड़ दिए. इस बीच तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका. आइए आपको तिलक के इस महारिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Tilak Varma ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे व आखिरी टी-20 मैच में तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ 210 रनों की पार्टनरशिप की और 120 रनों की नाबाद पारी खेली. तिलक ने 255.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 गेंदों में 120 रन बनाए. तिलक का ये टी-20 में पहला शतक नहीं था बल्कि इससे पहले यानी सेंचुरियन में खेले गए पिछले टी-20 मैच में भी उन्होंने 107* रनों की शतकीय पारी खेली थी.

मतलब उन्होंने T20I क्रिकेट में बैक टू बैक दो शतक बना दिए. इसी के साथ तिलक वर्मा ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैक टू बैक 2 सेंचुरी लगाने वाले इतिहास के पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए हैं.

संजू सैमसन और तिलक वर्मा की पार्टनरशिप

अब सालों-साल टी-20 क्रिकेट में जब बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप होगी, तो संजू सैमसन और तिलक वर्मा को जरूर याद किया जाएगा. जोहान्सबर्ग में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 109 नाबाद रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर आए. उन्होंने 9 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली.

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रन की साझेदारी की. भारत के लिए ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. 

एक पारी में लगे सबसे ज्यादा छक्के

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने चौथे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. संजू सैमसन ने 9, तिलक वर्मा ने 10 और छोटी सी पारी खेलकर आउट हुए अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के लगाए. इस तरह भारतीय पारी में कुल 23 छक्के लगे. टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच एक पारी में सर्वाधिक छक्के का ये रिकॉर्ड है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन? जानें भारत में कब से देख सकेंगे LIVE, नोट कर लीजिए टाइम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये बड़े नाम हुए बाहर

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-sa Tilak Varma तिलक वर्मा Tilak Varma record
Advertisment
Advertisment
Advertisment