Tim Southee Retirement: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. साउदी ने घोषणा की है कि आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होने वाली है. अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज को अपने घरेलू मैदान - हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपना आखिरी टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट इसी मैदान पर खेला जाएगा.
टिम साउदी ने लिया संन्यास का फैसला
इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड आ रही है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच टिम साउदी के करियर का आखिरी टेस्ट होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है कि साउदी रिटायरमेंट ले रहे हैं. हालांकि, वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, यदि उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है, जो 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है.
रिटायरमेंट पर क्या बोले साउदी
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक बयान में कहा, "बड़े होकर मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था.18 सालों तक ब्लैक कैप्स के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है. लेकिन अब उस खेल से दूर जाने का समय सही है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है.
"टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, इसलिए उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलने में सक्षम होना, जिसके खिलाफ मेरा टेस्ट करियर उन सभी सालों पहले शुरू हुआ था, और तीन मैदानों पर जो मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से विशेष हैं, यह ब्लैक कैप से विदाई लेने का सही तरीका लगता है."
साउदी के आंकड़ें हैं शानदार
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.88 के औसत से 385 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल, 15 बार 15 विकेट हॉल और एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 161 वनडे मैचों में उन्होंने 33.70 के औसत से 221 विकेट लिए, वहीं 126 T20I मैचों में 22.38 के औसत से 164 विकेट लिए हैं.
साउदी ने रोहित-सहवाग से अधिक लगाए हैं छक्के
टिम साउदी ने बल्ले से भी कई मैच कीवी टीम को जिताए हैं. उन्होंने टेस्ट में 2185 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 93 छक्के लगाए हैं.आंकड़ों पर गौर करें, तो साउदी ने भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग से अधिक सिक्स लगाए हैं. हिटमैन के नाम टेस्ट में 88 सिक्स हैं, जबकि सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 91 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, 1670 डॉट बॉल्स फेंकने का बनाया है रिकॉर्ड