Advertisment

Unique Cricket Record: 21 साल के टेस्ट करियर में नहीं फेंकी एक भी NO-BALL, जानें किस तेज गेंदबाज के नाम है ये महारिकॉर्ड

Unique Cricket Record: जहां आज के टाइम में स्पिनर्स भी नो बॉल फेंक देते हैं, वहां एक ऐसा तेज गेंदबाज भी रहा है, जिसने 21 साल तक टेस्ट खेला, लेकिन एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
no ball

Unique Cricket Record

Advertisment

Unique Cricket Record: टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से इस खेल की रफ्तार काफी तेज हो गई है. एक ओर जहां, बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार भेजने की ताक में रहता है, वहीं गेंदबाज विकेट की तलाश में रहते हैं. ऐसे में कई बार गलतियां भी होती हैं. फॉर्मेट कोई भी हो, आजकल क्रिकेट में नो बॉल काफी आम हो चुकी है. तेज गेंदबाज तो छोड़िए, स्पिनर्स भी नो बॉल फेंक देते हैं, जो काफी हैरानी वाली बात है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि एक गेंदबाज ऐसा भी रहा, जिसने 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला, लेकिन एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.

पाकिस्तानी ऑलराउंडर के नाम है रिकॉर्ड

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं, वो हैं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान और ऑलराउंडर इमरान खान. जी हां, वो इमरान ही हैं, जिन्होंने अपने 21 साल के टेस्ट करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. ये बात सुनने में भले ही आपको आसान लग रही हो, लेकिन लगातार क्रिकेट खेलते हुए अपने इस डिसिप्लिन को मेंटेन मेंटेन रखना यकीनन इमरान के लिए आसान नहीं रहा होगा. 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान के नाम टेस्ट क्रिकेट में 362 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है और इस दौरान उन्होंने कभी भी कोई नो बॉल नहीं फेंकी है. बताते चलें, 1982 में इमरान खान को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई और 10 साल बाद उन्होंने अपनी टीम को पहला और एकमात्र वर्ल्ड कप खिताब जिताया. 

शानदार आंकड़ों पर डालें एक नजर

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बैटिंग दोनों में ही माहिर थे. वह अपने वक्त के सबसे शानदार ऑलराउंडर थे. अक्सर क्रिकेट फैंस के बीच कपिल देव बनाम इमरान खान के नाम पर चर्चा होती है और दोनों देशों के फैंस अपने-अपने प्लेयर को बेस्ट ऑलराउंडर मानते हैं. 

रिकॉर्ड्स की बात करें, 1971 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले इमरान खान ने 88 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 22.81 के औसत से 362 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 37.69 की स्ट्राइक रेट से 3807 रन भी बनाए. वहीं, वनडे क्रिकेट में 175 मैच खेले, जिसमें 26.61 के औसत से 182 विकेट चटकाए. वहीं, 3709 रन भी बनाए. 

ये भी पढ़ें: Unique Record: भारतीय क्रिकेटर के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 16 सालों में कभी नहीं हुआ RUN-OUT

imran-khan unique cricket records
Advertisment
Advertisment
Advertisment