Advertisment

Urvil Patel: कौन हैं उर्विल पटेल? जिसे ना खरीदकर माथा पीट रही होंगी टीमें, तोड़ दिया है पंत का रिकॉर्ड

Who is Urvil Patel: गुजरात के तूफानी बल्लेबाज उर्विल पटेल को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब सभी टीमें अपने इस फैसले के कारण अपना सिर पीट रही होंगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Urvil Patel

Who is Urvil Patel

Advertisment

Who is Urvil Patel: गुजरात के तूफानी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सबसे तेज टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंदों में सेंचुरी बनाकर इतिहास रचा. इसी के साथ ऋषभ पंत का फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड भी धराशाही हो गया है. आपको बता दें, हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीददार भी नहीं मिला था और अब उसने शतक बनाकर सभी टीमों को पछताने के लिए मजबूर कर दिया है.

उर्विल पटेल ने रचा इतिहास

भारत में इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. उस खिलाड़ी का नाम है उर्विल पटेल... गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उर्विल पटेल ने 28 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने अंततः 35 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए और गुजरात ने 156 रनों के लक्ष्य को केवल 10.2 ओवर में हासिल कर लिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 7 चौके और 12 छक्के लगाए.

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज अभी तक ऋषभ पंत थे. उन्होंने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सिर्फ 32 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. मगर, अब पंत दूसरे नंबर पर आ गए हैं नंबर-1 पर उर्विल पटेल पहुंच गए हैं.

कौन हैं उर्विल पटेल?

उर्विल पटेल 17 अक्टूबर 1998 को मेहसाणा, बड़ौदा में जन्मे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2018 में बड़ौदा के लिए अपना टी20 और लिस्ट ए डेब्यू किया, जबकि उनका प्रथम श्रेणी डेब्यू 2024 की शुरुआत में तमिलनाडु के खिलाफ गुजरात के लिए हुआ. त्रिपुरा के खिलाफ शतक लगाने से पहले, उन्होंने 43 टी20 मैच खेले और 154.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 20.83 की औसत से 875 रन बनाए.

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और उनका एवरेज 41.50 है, जिसमें 415 रन शामिल हैं. लिस्ट ए में उनका औसत 111 के आसपास है, इसलिए वे एक आक्रामक बल्लेबाज हैं.

मेगा ऑक्श में नहीं मिला खरीददार

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था, जिसमें 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जहां, 182 खिलाड़ियों को ही खरीददार मिले. बदकिस्मती से उर्विल पटेल को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. उर्विल इससे पहले 2022 मेगा नीलामी में चुने जाने के बाद गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे. हालांकि, उन्हें अभी इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करना बाकी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 2 खिलाड़ियों ने सैयद मुश्ताक अली में मचाया तहलका, CSK के लिए आई गुडन्यूज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 Urvil Patel उर्विल पटेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment