Advertisment

Virat Kohli Adelaide Records: एडिलेड में शतक से नीचे बात नहीं करते विराट कोहली, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

Virat Kohli Adelaide Records: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आने की पूरी उम्मीद है. इसकी गवाही उनके रिकॉर्ड्स दे रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली शतक

Virat Kohli Adelaide Records

Advertisment

Virat Kohli Adelaide Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. पर्थ में खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक लगाए थे. अब एडिलेड में भी विराट के बल्ले से बड़ी पारी के आने की पूरी उम्मीद है. हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े ऐसा कह रहे हैं.

विराट कोहली के आंकड़े हैं खतरनाक

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत तूफानी अंदाज में की है. विराट कोहली की बात करें, तो उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था. मगर, यदि आप उनके एडिलेड के रिकॉर्ड्स देखें, तो ये और भी अधिक खतरनाक हैं, जो कोहली के बल्ले से बड़ी पारी के आने का इशारा कर रहे हैं. 

विराट ने अब तक एडिलेट ओवल में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 63.63 के औसत से 509 रन बनाए हैं. इस मैदान पर विराट 3 शतक ठोक चुके हैं. अब 5वीं बार कोहली एडिलेड आए हैं और उनसे उम्मीद है कि वह अपने करियर का 81वां शतक लगाएंगे.

निराश करने वाले हैं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

जहां एक ओर विराट कोहली के एडिलेड ओवल के रिकॉर्ड्स शानदार हैं. तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 21.75 के औसत से 87 रन बनाए हैं. हालांकि, ये रिकॉर्ड्स पुराने हैं और पिछले कुछ सालों में हिटमैन ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि रोहित भारत को मजबूत शुरुआत देते नजर आ सकते हैं.

आपको बता दें, पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद अब एक बार फिर रोहित टीम में लौट आए हैं और टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

6 दिसंबर से शुरू है मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. ये पिंक बॉल टेस्ट होने वाला है, जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट को जीता था और वह 1-0 से इस सीरीज में आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'विराट कोहली ही होंगे RCB के कप्तान', दिग्गज के बयान ने सब कुछ कर दिया साफ

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट टेस्ट से पहले कमजोर हो गई ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली को आउट करने वाला बॉलर हुआ बाहर

Virat Kohli sports news in hindi ind-vs-aus विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment