IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां, टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में बॉर्डर गावस्कर सीरीज हराने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस ऐतिहासिक सीरीज के शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि भारतीय टीम के 2 दिग्गज यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में कैसे हैं?
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के टेस्ट रिकॉर्ड कैसे हैं?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह पर्थ टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. मगर, अच्छी खबर ये है कि अब सीरीज के पहले मैच के लिए भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचना तय हो गया है. ऐसे में वह पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते दिखेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में रोहित के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक सिर्फ 7 टेस्ट मैच ही वहां खेले हैं. जी हां, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हिटमैन ने 31.38 के औसत से 408 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली के आंकड़े देख खुश हो जाएंगे आप
रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना काफी रास आता है. उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान कोहली ने 54 के बेहतरीन शानदार औसत से 1352 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 2 बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें डक पर आउट करने में सफल हुए.
कोहली ने पर्थ में एक शतक भी लगाया है. ऐसे में 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है.
इस बार 5 मैचों की हो रही है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस बार काफी खास होने वाली है. सीरीज में 4 के बजाए 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.इसलिए फैंस का उत्साह अलग ही स्तर पर है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'विराट को कंधा मारूंगा...' कोहली को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी खुली 'धमकी'
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: शुभमन गिल के बाहर होने के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, नंबर-3 होगा बेस्ट रिप्लेसमेंट