Virat Kohli and Rohit Sharma Test Records: जब से न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है, तभी से सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को ड्रॉप करने की मांग हो रही है. लेकिन, दोनों ही दिग्गज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा हैं और जल्द ही एक्शन में लौटेंगे. आइए इससे पहले हम आपको रोहित और विराट के टेस्ट रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आपके लिए फैसला करना आसान हो जाएगा कि क्या सच में दोनों दिग्गजों को ड्रॉप करना चाहिए या नहीं.
रोहित और विराट दोनों हुए न्यूजीलैंड के सामने फ्लॉप
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप हुए. तीन मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक ही फिफ्टी आई. उन्होंने क्रमश: 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली की बात करें, तो वो भी कुछ खास नहीं कर पाए.
कोहली के बल्ले से भी सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई. कोहली ने क्रमश: 0, 70, 1, 17, 1, 4 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. आप अगर विराट का 70 वाला स्कोर छोड़ दें तो देख सकते हैं कि वह 1 बार डक पर और 3 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौटे. वाकई विराट और रोहित ने न्यूजीलैंड के सामने काफी निराश किया है.
रोहित शर्मा के आंकड़े रहे शर्मनाक
रोहित शर्मा ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. अब तक उन्होंने 11 मैच खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की. जहां, 29.40 के औसत से 588 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. हालांकि, ये आंकड़े रोहित शर्मा के कद के हिसाब से काफी खराब हैं. इतना ही नहीं हिटमैन बतौर कप्तान भी रेड बॉल में इस साल फेल रहे हैं.
वर्ल्ड कप जीतने के बाद 8 मैचों में वे कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 5 मैच वे हार चुके हैं. सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में रोहित ने 400 रन घर पर बनाए थे, लेकिन इस सीरीज में वे सिर्फ 91 रन बना सके. वे ज्यादातर समय तेज गेंदबाजों का शिकार बने.
विराट कोहली के आंकड़े रहे हैं शानदार
विराट कोहली ने इस साल यानी 2024 में 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 22.72 के औसत से 250 रन बनाए हैं. कोहली के आंकड़े वाकई निराशाजनक हैं. लेकिन, अब उनसे उम्मीद रहेगी कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करें और भारत के लिए अहम रन बनाएं. चूंकि, यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना है, तो हर हाल में विराट और रोहित को बल्ले से कमाल करना होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में उतरे हैं ये 5 बेस्ट कैप्टेंसी ऑप्शन वाले दिग्गज, 30 करोड़ की भी लगेगी बोली!