Advertisment

Virat Kohli Bowling Record: विराट कोहली के नाम है एक ऐसा बॉलिंग रिकॉर्ड, जिसे 13 साल से नहीं तोड़ पाया कोई गेंदबाज

Virat Kohli Bowling Record: विराट कोहली ने बल्ले से तो दुनियाभर में तहलका मचा ही रखा है. लेकिन, क्या आपको मालूम है उनके नाम एक बड़ा बॉलिंग रिकॉर्ड दर्ज है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat-Kohli

virat kohli bowling record

Advertisment

Virat Kohli Bowling Record: विराट कोहली पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं. विराट मैदान पर उतरें और कोई रिकॉर्ड ना बने, ऐसा शायद ही कभी होता हो, नतीजन वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. मगर, आप सभी जानते हैं कि कोहली को बॉलिंग करना भी काफी पसंद है. उनके नाम बॉलिंग में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे...

2011 में बनाया था बॉलिंग रिकॉर्ड

अगर आपसे कहा जाए कि बिना बॉल डाले ही किसी ने विकेट चटका लिया, तो आपको शायद यकीन नहीं होगा और असंभव लगेगा. लेकिन, ये असंभव लगने वाला रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. कोहली ने बिना गेंद यानि बिना लीगल बॉल फेंके ही विकेट चटकाया था. 

ये बात 2011 की है, जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. तब कोहली ने केविन पीटरसन को आउट किया था, मगर इस विकेट में खास बात ये रही कि अंपायर ने उस बॉल को वाइड करार दिया. इसी के साथ विराट के नाम ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

धोनी ने निभाई थी अहम भूमिका

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए उस मैच की बात करें, तो 8वें ओवर में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बॉल विराट कोहली के हाथों में सौंपी थी. तब विराट ने ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा कारनामा किया. उन्होंने लेग स्टंप से बाहर फेंक दी, जिसे खेलने के चक्कर में पीटरसन क्रीज से बाहर आ गए. तभी विकेट के पीछे खड़े धोनी ने चीते सी फुर्ती दिखाई और पीटरसन को स्टंप आउट कर दिया.

इधर पीटरसन का विकेट गिरा, उधर अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया. नियम के हिसाब से अवैध डिलिवरी पर खिलाड़ी स्टंप आउट हो सकता है. इसलिए पीटरसन को पवेलियन लौटना पड़ा और विराट के नाम बिना बॉल डाले विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बताते चलें, विराट ने इस मैच में 3 ओवर बॉलिंग की थी, जिसमें 22 रन देकर 1 विकेट लिया था, लेकिन टीम इंडिया यह मैच 6 विकेट से हार गई थी.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Salary: 2008 में विराट कोहली की IPL सैलरी कितनी थी? यकीन मानिए जानकर आपको लगेगा तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Controversy: पेरिस ओलंपिक के ये हैं 5 सबसे बड़े विवाद, नंबर-2 ने तो उड़ा दिए सबके होश

Virat Kohli Virat Kohli Stats cricket sports news in hindi virat kohli news in hindi virat kohli bowling record today sports news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment