Virat Kohli Viral Video : टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली जब तक मैदान पर रहते हैं, तब तक फैंस का इंटरटेनमेंट बना ही रहता है. कभी वह अपने गेम से फैंस का दिल जीतते हैं, तो कभी अपनी फनी हरकतों से गुदगुदाते हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
वायरल हुआ विराट कोहली का वीडियो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट मैच का पहला दिन जब खत्म हुआ, तो सभी खिलाड़ी अपने-अपने डगआउट की ओर जाने लगे. लेकिन, तभी विराट कोहली स्टेडियम में पैड पहने हुए नजर आए और बैटिंग प्रैक्टिस की.
इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी भारतीय खिलाड़ी की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि विराट इस वीडियो में शुभमन गिल की नकल उतार रहे हैं. अब वो किसी की भी नकल उतार रहे हो, लेकिन वीडियो बहुत ही फनी है, जिसे देखकर अपनी हंसी को रोक पाना बेहद मुश्किल है.
विराट से रहेगी बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 70 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में अब पुणे टेस्ट मैच में फैंस को विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी का इंतजार है.
259 के स्कोर पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम
पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, टीम ने पहली पारी में 259 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. कीवी टीम की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने सबसे बड़ी 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रचिन रविंद्र 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए और बाकी के 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आए. इस मैच में कुलदीप यादव की जगह सुंदर को मौका मिला है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया.
ये भी पढ़ें: IND vs AFG: एशिया कप में आज रात सेमीफाइनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकते हैं LIVE?