Advertisment

Virat Kohli: सिर्फ विराट कोहली के नाम है ये रिकॉर्ड, 5 साल पहले किया था ये कारनामा

Virat Kohli: विराट कोहली मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हैं. इस कड़ी में उनके नाम एक ऐसा भी रिकॉर्ड दर्ज है जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में वही कर सके हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image- Social Media)

Advertisment

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम बैटिंग के अधिकांश रिकॉर्ड दर्ज हैं. ये भी माना जाता है कि अगर सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड कोई निकट भविष्य में तोड़ सकता है तो वे कोहली ही हैं. इस रिकॉर्ड के पीछे कोहली लगातार बढ़ भी रहे हैं. रिकॉर्ड के बादशाह कोहली ने 5 साल पहले एक ऐसा कारनामा किया था जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका है.

5 साल पहले किया था ये कारनामा

भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में कोलकाता के इडेन गार्डेन में पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था. तब कोहली भारत के कप्तान थे. कोहली ने उस मैच में शतक लगाया था. 194 गेंदों में 18 चौके लगाते हुए उन्होंने 136 रन बनाए थे. कोहली अबतक पिंक बॉल टेस्ट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. 

क्या अगले टेस्ट में फिर करेंगे धमाका?

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी. इस टेस्ट की दूसरी पारी में विराट ने नाबाद 100 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरु हो रहा है जो पिंक बॉल टेस्ट है. भारतीय टीम और फैंस के साथ साथ विराट भी यहीं चाहेंगे कि 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ किए कारनामे को वे दोहराएं. 

विराट के टेस्ट करियर पर नजर

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में की थी. वे अबतक 119 टेस्ट की 203 पारियों में 30 शतक जिसमें 7 दोहरे शतक हैं कि मदद से 9145 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 31 अर्धशतक भी आए हैं. कोहली का टॉप स्कोर 254 है. 

ये भी पढ़ें-   रैना-जडेजा को भूल जाएंगे, जब सुनेंगे इस खिलाड़ी का नाम, 22 साल पहले विदेश में टीम इंडिया को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर अबतक की सबसे बड़ी खबर, पाकिस्तान ने इस शर्त के साथ स्वीकार किया हाईब्रिड मॉडल

ये भी पढ़ें-   Marco Jansen: मार्को यानसेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने

pink ball test cricket news in hindi Virat Kohli ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment