Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से हो रही है. आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारत के लिए ये सीरीज बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण है. इस सीरीज में जीत ही भारत को WTC 2025 के फाइनल का टिकट दिला सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराना काफी चुनौतीपूर्ण है. हालांकि भारतीय टीम पूर्व में ऐसा कर चुकी है और इस बार भी कर सकती है. इस सीरीज में भारत के लिए ये तीन खिलाड़ी अहम हो सकते हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. उनके बिना ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत बेहद मुश्किल है. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन रहा है और इस बार भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है तभी भारत की जीत संभव है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट की 25 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 1352 रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत भी भारत के लिए बेहद अहम हैं. टेस्ट में पंत का प्रदर्शन देश और विदेश में अच्छा रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. ऑस्ट्रेलिया में भी पंत ने बेहद साहसिक प्रदर्शन किया है और 2020-21 की सीरीज जीत में उनका बड़ा योगदान रहा था. पंत पर इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने और टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. पंत ऑस्ट्रेलिया में 7 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 624 रन बना चुके हैं.नाबाद 159 उनका टॉप स्कोर है.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस समय के श्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन भी उनको सूट करेगी. वे अपनी पेस, बाउंस, यॉर्कर और वेरिएशन का इस्तेमाल करते हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं साथ अगर भारत की जीत होती है तो उसमें उनका किरदार काफी अहम हो सकता है. इस सीरीज में टीम इंडिया को बुमराह से काफी उम्मीदें हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 7 मैच में 32 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल ने LSG पर उगला जहर, बताई टीम का साथ छोड़ने की असली वजह
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करेगा पाकिस्तान, भारतीय टीम नहीं गई तो पीसीबी उठा सकती है ये बड़ा कदम