VIDEO: श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां मेजबानों की पारी के दौरान विराट कोहली ने लाइव मैच में कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी मुस्कुराने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उनकी 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने चीते की रफ्तार से भागते हुए अकिला धनंजय को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया. उनकी इस फुर्ती को देखकर वहां मौजूद कप्तान रोहित शर्मा भी मुस्कुराने लगे. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी अधिक पसंद कर रहे हैं. जाहिर तौर पर विराट ने 35 साल की उम्र में जो फुर्ती दिखाई है, वह काबिल-ए-तारीफ रही.
भारत के सामने है 241 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, श्रीलंका की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका, लेकिन टीम एफर्ट की मदद से श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 240 रन बना दिए. ऐसे में अब भारत के सामने दूसरे वनडे को जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य है. आपको बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच काफी रोमांचक रहा था और टाई पर खत्म हुआ था.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 2 रन बनाते ही छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे