Virat Kohli: पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा है और टीम इंडिया धीरे धीरे इस टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 104 पर समेटने के बाद भारतीय ओपनरों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 172 रन जोड़ कर न सिर्फ भारत की लीड 218 तक बढ़ाई है बल्कि ऑस्ट्रेलिया की परेशानी भी बढ़ा दी है. वहीं भारतीय टीम राहुल और जायसवाल के प्रदर्शन से काफी खुश है और इसका संकेत विराट कोहली के गेस्चर से मिलता है.
विराट ने जीता दिला
मौजूदा टीम में विराट कोहली सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. इसलिए अच्छे प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है और विराट इसमें पीछे नहीं नजर आ रहे हैं. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर जब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल नाबाद लौटे रहे थे तो कोहली अपना बल्ला लेकर मैदान में पहुंचे और दोनों ही बल्लेबाजों को सैल्यूट करते हुए उनकी शानदार बल्लेबाजी की प्रशंसा की. सोशल मीडिया पर विराट का ये गेस्चर काफी वायरल हो रहा है.
केएल और जायसवाल की जोरदार बल्लेबाजी
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी की असफलता को भुलाते हुए दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजदी की है और दूसरे दिन की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 172 रन की साझेदारी कर दी है. इस जोड़ी ने 1981 में मेलबर्न में चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की बनाई 165 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. राहुल 62 और जायसवाल 90 पर नाबाद लौटे हैं. तीसरे दिन जब खेल की शुरुआत होगी तो इन दोनों के शतक पर भारतीय टीम और फैंस की नजर.
भारत की बढ़त 218 रन की
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भारत ने 150 रन बनाए थे. बुमराह के 5 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 पर समेट कर 46 रन की लीड ली थी. दूसरी पारी में राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 172 रन जोड़ टीम की लीड को 218 तक पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मेगा ऑक्शन? एक क्लिक में मिलेगी हर डीटेल