Virat Kohli Record: 147 सालों में जो नहीं हुआ सिर्फ 35 रन बनाकर वो कर सकते हैं विराट कोहली, कानपुर टेस्ट में रचेंगे इतिहास

Virat Kohli Record: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले कानपुर टेस्ट में अगर विराट कोहली 35 रन बना लेते हैं, तो वह महारिकॉर्ड बना लेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat-kohli-can-complete-27000

Virat-Kohli test records

Advertisment

Virat Kohli Record: बांग्लादेश के साथ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा. ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में सभी को विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं, इस मैच में अगर विराट सिर्फ 35 रन बना लेते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वो ऐसा कारनामा कर देंगे, जो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट में कभी भी नहीं हुआ.

विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला चेन्नई टेस्ट में शांत रहा. पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में वो सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. मगर, अब कानपुर टेस्ट में अगर विराट 35 रन बना लेते हैं, तो इतिहास रच देंगे. 

दरअसल, 35 रन बनाते ही विराट 27 हजार इंटरनेशनल रन बना लेंगे. यदि वह ऐसा करने में सफल होते हैं, तो वह 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई क्रिकेटर 600 से कम पारियों में 27 हजार रन का आंकड़ा छुएगा.

किसके नाम है फास्टेस्ट 27 हजार रनों का रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास कानपुर टेस्ट में फास्टेस्ट 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का मौका है. हालांकि, फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 623 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. आपको बता दें, कोहली के नाम 593 पारियों में 26965 रन बना चुके हैं.

3 बल्लेबाज कर सके हैं ये कारनामा

27 हजार इंटरनेशनल रन बनाना कोई आम बात नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक सिर्फ 3 बल्लेबाज ही ऐसा कर सके हैं. इसमें इसमें सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के नाम शामिल हैं. हालांकि, अब विराट के पास 27 हजार रन बनाकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है.

बताते चलें, 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस मैदान पर विराट के रिकॉर्ड्स कुछ खास नहीं हैं. कोहली ने ग्रीन पार्क में 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में अश्विन के पास है इतिहास रचने का मौका, एक ही मैच में बना ये सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड्स

Team India Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi IND vs BAN Kanpur Test विराट कोहली विराट कोहली टेस्ट रिकॉर्ड
Advertisment
Advertisment
Advertisment