IND vs NZ 3rd test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पूरी संभावना है कि तीसरे दिन खेल के दूसरे सत्र में भारत जीत हासिल कर लेगी. दूसरे दिन के खेल से संबंधित ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसलिए हम आपके लिए दिन के खेल से जुड़े टॉप 10 मोमेंटेस इकट्ठे किए हैं जिन्हें देख आप निश्चित रुप से खुश होंगे.
दूसरे दिन के खेल पर
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल 86 रन पर 4 विकेट से शुरु किया. शुभमन गिल के 90 और ऋषभ पंत के 60 रन की मदद से 263 रन बनाए. कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 171 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुकी है. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में भी 4 विकेट ले चुके हैं. संभावना है कि वे दूसरी पारी में भी आखिरी विकेट लेकर अपनी 5 विकेट पूरी कर लें. अगर वे 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर ये उनका 15 वां फाइफर होगा.
दिन के टॉप 5 मोमेंट्स
दूसरे दिन के खेल में 15 विकेट गिरे. इस दौरान भारत ने 6 और न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाए. आईए देखते हैं दूसरे दिन के खेल के वे 5 मोमेंट्स जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
विराट कोहली
विराट कोहली ने फिल्डिंग के दौरान अपनी पूरी जर्सी गिली कर ली. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
Only real Virat Kohli fans are allowed to like this tweet ❤️ #TeamIndia #INDvNZ #NZvsIND #ViratKohli pic.twitter.com/BKVzIwIlCg
— World Sports (@worldsports__) November 2, 2024
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज को कप्तान रोहित शर्मा ने दिन में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं दी. सिराज की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे गर्मी से परेशान हैं और पानी से अपना चेहरा धो रहे हैं.
DSP Siraj after not getting a single over at Wankhede in the2nd innings! #INDvNZ pic.twitter.com/2wNheRbUIS
— Anushmita⁷ (@anushmita7) November 2, 2024
डेरिल मिचेल
डेरिल मिचेल को बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लग गई. ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
First time in the history of cricket someone has got out by d!ck before wicket#INDvNZ pic.twitter.com/mh23zhHpJl
— Aavni Mishra 🤍 (@king_og18) November 2, 2024
आकाशदीप
आकाशदीप जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो क्रीज पर आने के बाद उन्होंने विराट कोहली की बैट मंगवाई. लेकिन वे बिना गेंद खेले विराट की तरह ही रन आउट हो गए.
Virat ka bat
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 2, 2024
Akashdeep Runout 😭🤣#INDvNZ pic.twitter.com/vaHQg65m49
Funny incident in #INDvNZ test
— ⩜ (@Aagneyax) November 2, 2024
Akashdeep asked for Kohli's bat
Then he got run out like him 😭 pic.twitter.com/bD1pINwCEh
ऋषभ पंत
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रचिन रवींद्र को आर अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट किया. ये स्टंपिग इतनी बेहतरीन थी कि इसकी वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
People would have gone crazy , if someone else had stumped out like this
— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) November 2, 2024
- People always troll rishabh for his minor mistake in wicket keeping
- But same people don’t praise him for his excellent work behind stumps 🔥#RishabhPant #pant #INDvNZ pic.twitter.com/6tljAFBuW4
भारत को मिली है 28 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 235 रन बनाए थे. भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की अहम बढ़त हासिल की थी.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: बीसीसीआई के डर से ऑक्शन में भाग नहीं लेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रवींद्र जडेजा की क्लासिक गेंद 360 डिग्री घूमते हुए ऑफ स्टंप उड़ा गई, हैरान रह गया बल्लेबाज, Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले को दिए 11 करोड़, कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर बैठी ये टीम