Advertisment

Who is Nathan Mcsweeney: कौन हैं नाथन मैकस्वीनी? जिसने उड़ा दी है रोहित शर्मा की नींद

Who is Nathan Mcsweeney : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में 25 साल के नाथन मैकस्वीनी की एंट्री हुई है, जिसके बाद से क्रिकेट के गलियारों में उन्हीं के नाम की चर्चा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who is Nathan Mcsweeney

Who is Nathan Mcsweeney

Advertisment

IND vs AUS Nathan Mcsweeney: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच के लिए जब से ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान किया है, तभी से हर तरफ नाथन मैकस्वीनी के नाम की ही चर्चा है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है नाथन मैकस्वीनी, जिसके डेब्यू से पहले ही क्रिकेट के गलियारे में उसकी चर्चा शुरू हो गई है. 

कौन हैं नाथन मैकस्वीनी?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए चुनी गई टेस्ट सीरीज में नाथन मैकस्वीनी को कॉल-अप मिला है. इस खिलाड़ी की उम्र 25 साल है और घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा है. ऑलराउंडर Nathan Mcsweeney ने अब तक 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 38.16 के औसत से 2252 रन बनाए हैं. जबकि 22 लिस्ट ए मैचों में 42.25 के औसत से 845 रन बनाए. डोमेस्टिक क्रिकेट में 7 शतक भी लगा चुके हैं. 

मैकस्वीनी बल्लेबाजी के सात-साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 18, लिस्ट में 7 और T20s में 4 विकेट चटकाए हैं.

भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

हाल ही में इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इसमें भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टेस्ट मैचों में नाथन मैकस्वीनी ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने अनऑफीशियल टेस्ट की चार पारियों में 55.33 की औसत से 166 रन स्कोर किए थे और भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई.

उस्मान ख्वाजा के साथ करेंगे ओपनिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच में Nathan Mcsweeney का डेब्यू होना तय है. डेविड वॉर्नर संन्यास ले चुके हैं और अब उनकी जगह उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. ये खिलाड़ी नया है, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इसके लिए स्पेशल तैयारी करके आना होगा, वरना ये टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में KKR के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 बड़े नाम शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia Border Gavaskar Trophy border gavaskar series Nathan Mcsweeney नाथन मैकस्वीनी
Advertisment
Advertisment
Advertisment