WTC Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप-10 में शामिल 4 भारतीय

मयंक अग्रवाल लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं, जिन्होंने WTC के अंतर्गत 19 मैच खेले और 23 सिक्स लगाए.

ट्रेविस हेड ने 41 WTC मुकाबले में 26 छक्के लगाए हैं.

रवींद्र जडेजा ने WTC के 32 टेस्ट में 26 सिक्स लगाए हैं.

डेरेल मिचेल ने WTC के 20 मैचों में 26 छक्के अपने नाम किए हैं.

शुभमन गिल ने 26 टेस्ट मैचों में 28 सिक्स लगाए हैं और लिस्ट में 6वें स्थान पर हैं.

यशस्वी जायसवाल ने 10 टेस्ट में 29 सिक्स लगाए हैं.

जॉनी बेयरस्टो लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 35 टेस्ट में 32 सिक्स लगाए हैं.

ऋषभ पंत ने WTC के 25 टेस्ट मैचों में 42 सिक्स लगाए हैं.

रोहित शर्मा ने 33 मैचों में 52 छक्के लगाए हैं और वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

बेन स्टोक्स WTC चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 81 सिक्स लगाए हैं.