Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध तेज गेंदबाजी की धार को कुंद कर दिया और कई नए रिकॉर्ड बना डाले. इस दौरान जायसवाल ने एक ऐसा कारनामा किया है जो उनके पहले टेस्ट क्रिकेट में किसी दूसरे बल्ले बाज ने नहीं किया.
जायसवाल ने रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 193 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद थे. उन्होंने पहले विकेट के लिए राहुल नाबाद 62 के साथ पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर टीम की कुल बढ़त 218 कर दी है. अपनी पारी में जायसवाल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरा छक्का लगाते ही जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. जायसवाल अबतक 34 छक्के लगा चुके हैं.
इन दिग्गजों को पछाड़ा
जायसवाल से पहले 2014 में ब्रेंडन मैक्कलम ने 33, बेन स्टोक्स ने 2022 में 26, एडम गिलक्रिस्ट ने 2005 में 22 और वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में 22 छक्के लगाए थे. 2024 में 34 छक्के लगाकर जायसवाल इन सबके काफी आगे निकल चुके हैं. उनके पास अभी इन छक्कों को बढ़ाने का अवसर है.
मजबूत स्थिति में भारत
पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारत मजबूत स्थिति में आ गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम पहली पारी में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 पर समेट कर 46 रन की लीड ले ली. दूसरी पारी में राहुल और जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की है. खेल समाप्ति तक ये दोनों पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ टीम की लीड 218 तक पहुंचा दिया है. जायसवाल 90 और राहुल 62 पर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मेगा ऑक्शन? एक क्लिक में मिलेगी हर डीटेल
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर भारतीय का सीना चौड़ा कर देगा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड, 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में हुआ ऐसा