Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और लाबुशेन के बीच जमकर हुई नोकझोंक, डर के मारे आगे नहीं बढ़ा ऑस्ट्रेलियाई, देखें Video

Yashasvi Jaiswal: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के बीच जमकर नोकझोंक हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal invited Marnus Labuschagne for run out but australian could not dare during 2nd day perth test IND vs AUS

Yashasvi Jaiswal - Marnus Labuschagne (Image- Social Media)

Advertisment

Yashasvi Jaiswal:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट और करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है जो उनके पहले कोई हासिल नहीं कर सका था. लेकिन जायसवाल की इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्नस लाबुशेन से नोकझोंक की वीडियो वायरल हो रही है.

जायसवाल और लाबुशेन भिड़े

यशस्वी जायसावल अपनी पारी के दौरान रन एक गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेलकर रन लेने की कोशिश कर रहे थे तभी मार्नस लाबुशेन गेंद उठाकर विकेट पर हिट करने के लिए दौड़े. क्रीज के पास पहुंच चुके जायसवाल ने कई बार लाबुशेन को विकेट पर हिट करने का अवसर दिया. लाबुशेन भी कई बार आगे बढ़े लेकिन वे गेंद को विकेट पर हिट करने की हिम्मत नहीं कर सके. दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्के माहौल में हुई नोकझोंक का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

शतक के करीब जायसवाल

यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन की समाप्ति के बाद 90 रन पर नाबाद लौटे हैं. उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए नाबाद 172 रन की साझेदारी की है. अपनी इस पारी के दौरान जायसवाल ने 2 छक्के लगाए हैं. दूसरे छक्के के साथ ही जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. 2024 में जायसवाल अबतक 34 छक्के लगा चुके हैं और ये संख्या अभी और बढ़ सकती है.

मजबूत स्थिति में भारत

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. दूसरी पारी में बिना विकेट के 172 रन बना चुकी भारत की कुल लीड 218 रन की हो गई है. जायसवाल के साथ राहुल भी 62 पर नाबाद हैं. बता दें कि भारत के 150 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 पर सिमट गई थी. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: केएल राहुल-पंत और अय्यर को भूल जाते अगर ऑक्शन में उतरता 22 साल का ये भारतीय खिलाड़ी, टूट जाता सारा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल और पंत नहीं...DC को फाइनल में पहुंचाने वाला भारतीय तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड, 47 गेंद में जड़ दिया शतक

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद लौटे राहुल और जायसवाल का कोहली ने ऐसा किया स्वागत, जीत लिया फैंस का दिल

ये भी पढ़ें-  Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

 

cricket news in hindi ind-vs-aus Yashasvi Jaiswal Marnus Labuschagne Perth Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment