Yashasvi Jaiswal IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे. जहां, एक ओर रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए, वहीं यशस्वी ने मुश्किल परिस्थितियों में डटे रहे और फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
यशस्वी जायसवाल ने लगाई फिफ्टी
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. लेकिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में और शुभमन गिल जीरो पर आउट हुए, वहीं यशस्वी जायसवाल ने सभी का दिल जीत लिया. रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी ने कमाल दिखाया और अर्धशतक बनाकर लौटे.
यशस्वी ने 118 गेंदों पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. उनकी सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की, कोई भी गैरजिम्मेदाराना शॉट नहीं खेला.
इसका नतीजा रहा कि जब वह आउट होकर पवेलियन लौटे तो कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सभी ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया.
छोड़ा जो रूट को पीछे
बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 के चक्र में 143 बाउंड्री लगाई हैं, वहीं अब यशस्वी उनसे आगे निकल गए हैं. जायसवाल ने 144* बाउंड्रीज लगाई हैं. यहां देखें WTC 2023-25 में सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज:-
144* - यशस्वी जायसवाल
143 - जो रूट
140 - बेन डकेट
133 - जैक क्रॉली
मुश्किल में संभाली पारी
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया की पारी को संभाला. एक वक्त पर भारत का स्कोर 34 के स्कोर पर 3 विकेट था. वहीं, जायसवाल ने मोर्चा संभाला. चौथे विकेट के लिए जायसवाल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 62 रनों की पार्टनरशिप बनाई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में नहीं बदलेंगे सिर्फ इन 4 टीमों के कप्तान, यहां देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल