IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 30 रन की छोटी सी पारी खेली, लेकिन इस दौरान वह बड़ा कारनामा कर गए. यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में 23 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
यशस्वी जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा
न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए 30 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने इस साल यानी साल 2024 में 1 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले 23 साल से कम उम्र के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.
इस लिस्ट में गारफील्ड सोबर्स, ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स, एलिस्टर कुक मौजूद थे, जिसमें अब यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हो गया है. 23 साल का होने से पहले एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ टेस्ट रन
1193 गारफील्ड सोबर्स (1958)
1198 ग्रीम स्मिथ (2003)
1008 एबी डिविलियर्स (2005)
1013 एलेस्टियर कुक (2006)
1001* यशस्वी जयसवाल (2024)
यशस्वी जायसवाल के आंकड़े
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली साल टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने भारत के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 58.86 के औसत से 1295 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 दोहरे शतक आए हैं.
भारतीय पारी लड़खड़ाई
पुणे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पूरी टीम ने मिलकर 259 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. मगर, भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई है. रोहित शर्मा डक पर आउट हो गए. तो वहीं, विराट कोहली 1 के स्कोर पर चलते बने. भारत का स्कोर 83/5 रनों का हो गया है. अब यदि भारत को वापसी करनी है, तो हर हाल में क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत और सरफराज खान को बड़ी पारी खेलनी होगी. वरना, ये मैच सेशन दर सेशन कीवी टीम के पक्ष में चला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे 20 फैंस हुए अस्पताल में भर्ती, MCA ने सबके सामने मानी गलती