Yashvardhan Dalal CK Nayudu Trophy: होनहार वीरवान के होत चिकने पात. इस कहावत का अर्थ है कि जिस भविष्य में चमकना होता है वो इसके संकेच बहुत कम उम्र में ही देने लगता है. कुछ ऐसा ही किया है हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने. दलाल ने सीके नायडू ट्रॉफी में एक ऐसी पारी खेली है जिसने क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है.
ठोके 428 रन
घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित सीके नायडू ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इस ट्रॉफी में हरियाणा के ओपनर यशवर्धन दलाल ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा के लिए ओपनिंग करते हुए मुंबई के खिलाफ अंडर 23 सीके नायडू टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने 465 गेंद में रिकॉर्ड नाबाद 428 रन की पारी खेली है. इस पारी में उन्होंने 46 चौके और 12 छक्के लगाए. ये एक रिकॉर्ड पारी है. इस पारी से पहले सीके नायडू टूर्नामेंट में कभी भी किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 400 का आंकड़ा पार नहीं किया है. इस तरह दलाल ने रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि ये टूर्नामेंट 1973-74 से खेला जा रहा है.
इस बल्लेबाज का तोड़ा रिकॉर्ड
यशवर्धन दलाल से पहले सीके नायडू ट्रॉफी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड उत्तरप्रदेश के समीर रिजवी के नाम था. समीर ने पिछले सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ 266 गेंद में 312 रन की पारी खेली थी. अब उनका ये रिकॉर्ड यशवर्धन के हाथों टूट गया है.
कौन हैं यशवर्धन दलाल ?
यशवर्धन दलाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. वे बतौर ऑलराउंडर और ओपनर हरियाणा की टीम में खेलते हैं. वे दाएं हाथ से शानदार बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. दलाल पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अंडर-16 लीग मैच में 237 रन की शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जोस बटलर, फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स का मेगा ऑक्शन में बजेगा डंका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 54 गेंद में ठोके 103 रन, अपने इस रिलीज खिलाड़ी के लिए KKR ऑक्शन में जान लगा देगी
ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने 22 साल बाद घर में घुसकर चटाई धूल