Advertisment

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को पहले वनडे में करारी हार दी है. जिंबाब्वे के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई और एक शर्मनाक हार को गले लगा बैठी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ZIM vs PAK

ZIM vs PAK (Image- Social Media)

Advertisment

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिंबाब्वे ने जिंबाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 40. 2 ओवर में 205 रन बनाए थे. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज जिंबाब्वे की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए टीम को एक बड़ी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 

बेहद खराब बल्लेबाजी

पाकिस्तान के लिए 206 रन का लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. पाकिस्तान 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 60 रन बना सकी थी जिसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच शुरु नहीं हो सका. इस वजह से डीएलएस मेथड का इस्तेमाल करते हुए जिंबाब्वे को 80 रन से विजेता घोषित किया गया. कप्तान मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी सबसे निराशाजनक रही. वे 43 गेंद में सिर्फ 19 रन बना सके और नाबाद रहे. अन्य कोई बल्लेबाज भी विकेट पर नहीं टिक सका. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी  बल्लेबाजों को जिंबाब्वे की गेंदबाजी समझ ही नहीं आ रही थी. ब्लेसिंग मुजरबानी, सिन विलियम्स और और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट लिए.

जिंबाब्वे ने बनाए थे 205 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए जिंबाब्वे 40 ओवर में 205 रन पर सिमट गई. रिचर्ड नग्वारा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. इसके अलावा सिकंदर रजा ने 39, मारुमानी ने 29, सिन विलियम्स ने 23 रन बनाए. 

गेंदबाजों की मेहनत पर फेरा पानी

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और जिंबाब्वे को सस्ते में समेटकर टीम के लिए जीत की संभावना बना दी थी लेकिन गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और आसान लग रही जीत को  शर्मनाक हार में बदल दिया. पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा और फैसल अकरम ने 3-3 और हारिस रऊफ, आमेर जामेल और मुहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट मिले.  सिकंदर रजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ईशान किशन पर MI ने बोली भी नहीं लगाई, 11.25 करोड़ में इस टीम से जुड़े

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल को लगा इतने करोड़ का चुना, मेगा ऑक्शन में चहल से भी कम में बिके

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB ने लियाम लिविंग्सटन को खरीदा, ऑलराउंडर पर खर्च किए इतने करोड़

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह

cricket news in hindi ZIM vs Pak
Advertisment
Advertisment
Advertisment