Advertisment

Delhi: तेज रफ्तार कार ने कांस्टेबल की ली जान, बाइक को 10 मीटर तक घसीटा, आरोपी फरार

दिल्ली के नागलोई इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक कांस्टेबल को रौंद डाला. कांस्टेबल संदीप सादे कपड़ें में नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर निकला था.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
constable died

constable died

Advertisment

दिल्ली के नांगलोई इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक तेज रफ्तार वैगरआर ने कांस्टेबल को रौंद डाला. 30 वर्षीय कांस्टेबल मौत हो गई. यह घटना शनिवार देर रात करीब सवा दो बजे की है. आपको बता दें  कि वीणा एन्क्लेव के करीब कांस्टेबल संदीप ड्यूटी के दौरान सादे कपड़ों में निकले थे. वह नांगलोई पुलिस थाने  से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल डाला. 

सीसीटीवी फुटेज सामने आया

पुलिसकर्मी की मौत से पूरे परिवार में दुख का माहौल है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. हमलावर आरोपियों की तलाश  हो रही है. दिल्ली पुलिस में तैनात संदीप हरियाणा का निवासी है और वो 2018 बैच के सिपाही थे. इनकी उम्र  30 साल थी. परिवार में मां के साथ पत्नी और 5 साल का बेटा है. संदीप की मौत से पत्नी और मां पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. 

दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल संदीप ड्यूटी के वक्त नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की ओर निकल रहे थे. वह इलाके में चोरी घटनाओं को देखते हुए सिविलियन कपड़े पहने थे. उन्होंने देखा की एक वैगनआर लापरवाही से उनकी बाइक पीछे चल रही थी. कांस्टेबल संदीप ने ड्राइवर को तेज गति से गाड़ी न चलाने का इशारा किया. 

10 मीटर तक बाइक को घसीटा

इस बीच बाइक को ओवरटेक करने के लिए गाड़ी ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद कांस्टेबल संदीप को पीछे टक्कर मारी. कार इवर ने बाइक को 10 मीटर तक घसीटा. वहीं थोड़ी दूर आगे जाकर वैगनआर कार किसी दूसरे वाहन से भी टकराई. इस टक्कर में से कांस्टेबल संदीप बुरी तरह से घायल हो गया. उसे तुरंत  सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद हालात बिगड़ते देखकर उसे पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश तेज कर दी है. 

newsnation Crime Delhi Car Accident Newsnationlatestnews
Advertisment
Advertisment