Advertisment

छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 14 नक्सली ढ़ेर, मौके से कई बंदूकें और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस की तगड़ी घेराबंदी के आगे नक्सलियों की एक न चली और लगभग दो घंटे तक चली मुठभेड़ में अंतत: 14 नक्सली मारे गए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 14 नक्सली ढ़ेर, मौके से कई बंदूकें और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 14 नक्सली ढे़र (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सलियों को मार गिराया। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से कई बंदूकें और भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया, 'सूचना मिली थी कि कोंटा थाना क्षेत्र में ग्राम बंडा के निकट नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा है। पुलिस की संयुक्त टीम रवाना की गई, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फायरिंग की।'

और पढ़ें: केरलः सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी नेता पर लगा आरोप

उन्होंने कहा, 'पुलिस की तगड़ी घेराबंदी के आगे नक्सलियों की एक न चली और लगभग दो घंटे तक चली मुठभेड़ में अंतत: 14 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 18-20 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं। बाकी साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।'

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ : भरे बाजार में नक्सलियों ने की गोलीबारी, 2 जवान जख्मी, एक नक्सली ढेर

उन्होंने कहा, 'घटनास्थल से 10 बंदूक, एक पिस्टल, एक तमंचा, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, दैनिक उपयोग की सामग्रियां और नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।'

Source : IANS

encounter Maoist naxal sukma Chhattisgar
Advertisment
Advertisment
Advertisment