Advertisment

बंगाल में 195 किलो गांजा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 5,400 बोतलें जब्त

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शनिवार को राज्य के नादिया जिले से 195 किलोग्राम गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप फेनसेडाइल की 54,00 बोतलें जब्त की हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बंगाल में 195 किलो गांजा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 5,400 बोतलें जब्त
Advertisment

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शनिवार को राज्य के नादिया जिले से 195 किलोग्राम गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप फेनसेडाइल की 54,00 बोतलें जब्त की हैं. एक अधिकारी ने यह कहा. सीआईडी के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर होगोलबेरिया में कुचाईदांगा गांव के एक घर में छापा मारकर गांजा और कफ सिरप की बोतलें जब्त कीं. सीआडी विभाग के उप महानिदेशक निशाद परवेज ने बताया कि आरोपी सहीदुल खान और गणेश बिस्वास इलाके के जाने-माने ड्रग माफिया हैं.

वहीं इससे पहले 8 मार्च को बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार की रात 201 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में से तीन राजस्थान के बताए जा रहे हैं, जो मेघालय से गांजा लेकर बिहार में आपूर्ति करने आ रहे थे.

Source : IANS

Crime news West Bengal ganja
Advertisment
Advertisment
Advertisment