मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में कपड़ा व्यापारी के बेटे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पिता की कपड़ा दुकान पर काम करने वाला नौकर ही बेटे का हत्यारा निकला. पुलिस ने इस मामले में पिता की दुकान पर काम करने वाले नौकर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. नौकर ने अपने भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, बचाव में आए घरवालों पर भी बरसाए गए लाठी-डंडे
पुलिस के मुताबिक, होशंगाबाद के नारायण नगर में मृतक मोहम्मद फैजान के पिता की कपड़ों की दुकान थी. इस दुकान में आरोपी सतीश यादव (23 साल) काम करता था. सतीश यादव को जासूसी धारावाहिकों से इस तरह की घटना को अंजाम देने के प्रेरणा मिली थी. उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर व्यापारी के बेटे की हत्या की योजना बनाई. इस अपराध को अंजाम देने के लिए सतीश ने अपने बड़े भाई मनीष यादव को भी बुला लिया.
एक दिन मोहम्मद फैजान बैंक में पैसा जमा करवाने जा रहा था, लेकिन उसको आरोपी और उसका भाई बाढ़ दिखाने के बहाने अपने साथ ले गए. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठाकर फैजान को रोहना गांव की ओर लाए और सुनसान सड़क देखकर रास्ते में ही रुक गए. इसके बाद आरोपियों ने पहले फैजान के सिर पर लोहे के रॉड से वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंः MP में एक अनोखा परिवार जिसके हर सदस्य के हाथ-पैर में हैं 6 उंगलियां
आरोपियों ने फैजान की जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाले और उसके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. 5 दिन के बाद फैजान की लाश मिली. मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और रॉड बरामद की. लेकिन फैजान का मोबाइल और पर्स गायब था. किसी को शक न हो इस वजह से वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सतीश दुकान पर काम करने करने पहुंचा. फैजान की तलाश के दौरान भी वो उसके घरवालों के साथ में ही रहा.
बाद में काफी छानबीन और तलाश के बाद पुलिस के हाथ सुराग लगा. सीसीटीवी में दोनों आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई थीं. सीसीटीवी फुटेज देख दुकानदार ने दोनों को पहचान लिया. फिर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
Source : डालचंद