नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने ऐसे गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया है जो लग्जरी गाड़ियों की चोरी करवाते थे, और फिर उनका चेचिस नंबर और इंजन नंबर चेंज करके उसे बिल्कुल नई गाड़ी की तरह बना कर बेचते थे. नोएडा पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस तरह का काम करते हैं पुलिस ने इनके पास से 17 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. पुलिस ने इनके कब्जे से 17 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली नोएडा सेक्टर-58 पुलिस की टीम को पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा 25000 रुपये से पुरस्कृत भी किया गया है.
नोएडा एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को देखते हुए एक प्लान किया, जिसमें ऑटो लिफ्टिंग गैंग को पकड़ना उद्देश्य था. बीते 7 महीनों में पुलिस ने करीब 15 गैंग पकड़े हैं. इस बार एनसीआर क्षेत्र के मास्टरमाइंड को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि नेटवर्किंग के जरिये से इधर की गाड़ियों को दूर तक पहुंचाते थे, कुछ लोग गाड़ियों को उठाने का काम करते थे, कुछ ट्रांसपोर्ट करते थे, कुछ शेल्टर, कुछ कबाड़ियों को बेच देते थे और कुछ लोग इन गाड़ियों की डीटेल्स को टेंपर करके नए गाड़ी के रूप में बाहर भेज देते थे.
केतु गैंग इस तरह करता है काम
दरअसल इस पूरे गैंग की साठ गांठ इंश्योरेंस कंपनी के लोगों के साथ है. ऐसी गाड़ियां जिनका एक्सीडेंट होता है और वह पूरी तरह से खत्म हो जाती हैं ऐसी गाड़ियों की डीटेल्स इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी इन लोगों को देते थे. जिस भी ब्रांड की गाड़ी जीरो डेफ्त इंश्योरेंस में जाती थी. यह लोग वही गाड़ी ऑन डिमांड चोरी करवाते थे फिर चोरी की ही गाड़ी पर एक्सीडेंट में खत्म हो चुकी गाड़ी की डिटेल को पेस्ट कर देते थे. मतलब जो गाड़ी एक्सीडेंट में पूरी तरह खत्म हो चुकी है उसका इंजन नंबर और चेसिस नंबर लेकर उसी मॉडल की चोरी की गाड़ी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर पर चस्पा कर देते थे. यह काम इंश्योरेंस कंपनी का होता है कि जीरो डेफ्थ इंश्योरेंस में जाने के बाद गाड़ी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाला जाए, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी यह ना करके सारा डाटा इन चोरों के साथ शेयर करते थे.
नेशनल लेवल का शॉटपुट खिलाड़ी है मास्टरमाइंड
पुलिस ने 3 लोगों में अमित नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि अमित इन सब में सबसे ज्यादा शातिर है बताया जा रहा है कि अमित नेशनल लेवल का शॉट पुट का प्लेयर भी रहा है अमित की पत्नी अभी भी नेशनल प्लेयर है अमित लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है.
नक्सलियों से हो सकता है कनेक्शन
पुलिस का कहना है कि यह अधिकतर गाड़ियां चोरी के बाद नार्थ ईस्ट में नागालैंड में सबसे ज्यादा सप्लाई की जाती थी. नागालैंड में एक आरोपी का भाई नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. क्या यह गाड़ियां और नक्सलियों को सप्लाई की जाती थी यह भी एक जांच का विषय है पुलिस अभी ऐसी कई और गाड़ियों की तलाश कर रही है जिसका इंजन नंबर और चेसिस नंबर चेंज करके भेज दिया गया है. ऐसी गाड़ियों की संख्या 300 से ज्यादा हो सकती है पुलिस की जांच के दायरे में कई इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी और आरटीओ जैसे सरकारी दफ्तर के कर्मचारी भी हैं. पुलिस पूरे मामले में अभी कई और बड़े खुलासों की बात कर रही है.
Source : News Nation Bureau