अवैध घुसपैठ की कोशिश में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी, BSF ने BGB को सौंपा

पूछताछ के दौरान सामने आया कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आ भारत आ रहे थे. कुछ लोग काम या रोजगार की तलाश में घुसपैठ कर रहे थे. पकड़े गए सभी लोगों ने बताया कि उन्होंने भारत में अवैध घुसपैठ के लिए दलालों को पैसे दिए थे. 

author-image
Keshav Kumar
New Update
Representative Pic

BSF ने घुसपैठ के मामले में एक बयान जारी कर बताया ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे छह बांग्लादेश के छह नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल ( BSF) ने शनिवार को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आ भारत आ रहे थे. कुछ लोग काम या रोजगार की तलाश में घुसपैठ कर रहे थे. पकड़े गए सभी लोगों ने बताया कि उन्होंने भारत में अवैध घुसपैठ के लिए दलालों को पैसे दिए थे. 

बीएसएफ ने इस मामले में एक बयान जारी कर बताया कि रानघाट और जीतपुर सीमा चौकियों पर इस पार आने की कोशिश कर रहे बांग्लादेश के छह लोगों को पकड़ा गया. बाद में 24 परगना जिले के दो सीमा चौकियों पर उन्हें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के हवाले कर दिया गया. बीएसएफ के बयान के मुताबिक पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आ रहे थे. वहीं कुछ लोग काम और रोजगार की तलाश में आ रहे थे. इन सभी ने घुसपैठ के लिए दलालों को पैसे दिये थे.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में आज रामनवमी के दिन बेंगलुरु में मीट​ ब्रिकी पर रोक, नगर निकाय का फैसला

दलालों को पकड़ने के लिए BSF का अभियान

इससे पहले सात अप्रैल को नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ की 08वीं वाहिनी की सीमा चौकी रामनगर के सर्तक जवानों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए बांग्लादेश के एक ही परिवार के चार लोगों को भारतीय सीमा में घुसने के दौरान पकड़ा था. बीएसएफ ने इन चारों को सीमा पार कराने के आरोप में एक महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया था. आरोप है कि दलाल ने उन लोगों से डेढ़ लाख रुपये लिए थे.

HIGHLIGHTS

  • पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है
  • आरोप है कि दलाल ने उन लोगों से डेढ़ लाख रुपये लिए थे
  • उन सबको बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया है
Border Security Force सीमा सुरक्षा बल illegal infiltration भारत-बांग्लादेश सीमा अवैध घुसपैठ Border Gaurd Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment