भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे छह बांग्लादेश के छह नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल ( BSF) ने शनिवार को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आ भारत आ रहे थे. कुछ लोग काम या रोजगार की तलाश में घुसपैठ कर रहे थे. पकड़े गए सभी लोगों ने बताया कि उन्होंने भारत में अवैध घुसपैठ के लिए दलालों को पैसे दिए थे.
बीएसएफ ने इस मामले में एक बयान जारी कर बताया कि रानघाट और जीतपुर सीमा चौकियों पर इस पार आने की कोशिश कर रहे बांग्लादेश के छह लोगों को पकड़ा गया. बाद में 24 परगना जिले के दो सीमा चौकियों पर उन्हें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के हवाले कर दिया गया. बीएसएफ के बयान के मुताबिक पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आ रहे थे. वहीं कुछ लोग काम और रोजगार की तलाश में आ रहे थे. इन सभी ने घुसपैठ के लिए दलालों को पैसे दिये थे.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक में आज रामनवमी के दिन बेंगलुरु में मीट ब्रिकी पर रोक, नगर निकाय का फैसला
दलालों को पकड़ने के लिए BSF का अभियान
इससे पहले सात अप्रैल को नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ की 08वीं वाहिनी की सीमा चौकी रामनगर के सर्तक जवानों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए बांग्लादेश के एक ही परिवार के चार लोगों को भारतीय सीमा में घुसने के दौरान पकड़ा था. बीएसएफ ने इन चारों को सीमा पार कराने के आरोप में एक महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया था. आरोप है कि दलाल ने उन लोगों से डेढ़ लाख रुपये लिए थे.
HIGHLIGHTS
- पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है
- आरोप है कि दलाल ने उन लोगों से डेढ़ लाख रुपये लिए थे
- उन सबको बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया है