Mumbai Airport से 61 किलोग्राम सोना जब्त, बेल्ट में छिपाकर ले जा रहे थे यात्री

इस मामले में कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी हैं. उनका का दावा है कि मुंबई एयरपोर्ट से सीमा शुल्क द्वारा एक दिन में जब्त सोने की सबसे अधिक मात्रा है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
gold

gold smuggling in airport( Photo Credit : @ ani)

Advertisment

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 61किलो सोना पकड़ा गया है. काफी बड़ी मात्रा में सीमा शुल्क अधिकारियों ने यह सोना जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है. यह एक दिन में एयरपोर्ट से जब्त बहुमूल्य धातु की सबसे अधिक मात्रा है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी है. अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोना जब्त करने के साथ इस मामले में कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी हैं. उनका का दावा है कि मुंबई एयरपोर्ट से सीमा शुल्क द्वारा एक दिन में जब्त सोने की सबसे अधिक मात्रा है.

अधिकारी के अनुसार पहले अभियान में तंजानिया से लौटे चार भारतीयों के पास एक किलोग्राम सोना जब्त किया गया. सोने को एक बेल्ट में छिपाया गया था. यह बेल्ट कुछ खास तरह से तैयार की गई थी. उन्होंने बताया कि उनके पास से 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें मिली हैं. इनकी कीमत 28.17 करोड़ तक आंकी गई है. 

इसी तरह से सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपये मूल्य का 8 किलोग्राम सोना पकड़ा था.आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • तंजानिया से लौटे चार भारतीयों के पास एक किलोग्राम सोना जब्त
  • 53 किग्रा संयुक्त अरब अमीरात निर्मित सोने की छड़ें मिली हैं
  • सोने की कीमत करीब 32 करोड़ रुपये है

Source : News Nation Bureau

Mumbai airport Crime gold smuggling case 61 kg gold seven passengers arrested gold smuggling news gold smuggling in airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment