मध्य प्रदेश के गुना में 48 घंटे के अंदर एक युवक के खिलाफ 7 FIR दर्ज की गईं. 5 मामलों में युवक के खिलाफ नामजद और 2 मामलों में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. पहली प्राथमिकी (FIR) नगर थाने से शुरू हुई. यहां बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत ने जालम सिंह किरार नाम के शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. राजेश सिंह ने 7 सितंबर की रात आईपीसी की धारा 153,384,385,469 के तहत मामला दर्ज कराया. राजेश ने आरोप लगाया कि जालम सिंह ने भ्रामक अफवाह फैलाई और छवि खराब की. इसके अलावा ब्लैकमेलिंग के भी आरोप लगाए गए.
2. इसके बाद दूसरी एफआईआर फतेहगढ़ थाने में दर्ज कराई गई. कापसी गांव के रोजगार सहायक प्रभुदयाल नागर ने जालम सिंह किरार और उसके साथी दिनेश यादव के खिलाफ ब्लैकमेल करने और 15 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. दूसरी एफआईआर 8 सितंबर की शाम को दर्ज की गई. जालम सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया.
3. तीसरी रिपोर्ट 9 तारीख को म्याना थाने में दर्ज कराई गई. इस मामले में शिकायतकर्ता एक आदिवासी महिला है. महिला का नाम ग्यारसी बाई है, जो बांसखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील बनाती है. महिला का आरोप है कि जालम सिंह ने उससे दो हजार रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी वह लगातार रंगदारी मांग रहा था, इस शख्स के खिलाफ थाने में धारा 382 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
4. चौथी रिपोर्ट 9 सितंबर की शाम करीब 6:15 बजे सिरसी थाने में दर्ज कराई गई. यहां जालम सिंह पर 55 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया. ठेकेदार भगवत सिंह भदौरिया ने आरोप लगाया कि जालम सिंह पैसे के लिए दबाव बना रहा था. उसके खिलाफ थाने में धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस खबर को भी पढ़ें- पहले दो पतियों से किया किनारा, तीसरे की कर दी हत्या, चौथी शादी का बना रही थी प्लान
5. पांचवीं रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई गई. 9 सितंबर की रात 8 बजे फरियादी भाजपा नेता शिशुपाल सिंह यादव ने थाने में रिपोर्ट लिखाई. बीजेपी नेता का आरोप है कि उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं. जो अश्लील हैं और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. यहां भी पुलिस ने धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया.
6. छठी एफआईआर 9 सितंबर की रात 10 बजे म्याना थाने की पुलिस चौकी उमरी में दर्ज की गई. यहां गिर्राज जाट ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया ग्रुपों में भ्रामक और तथ्यहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 505(02) के तहत मामला दर्ज किया गया..
7. सातवीं रिपोर्ट 9 सितंबर की रात शिवपुरी जिले के दिनारा थाने में दर्ज की गई थी. इधर, भाजपा नेता रणवीर सिंह यादव ने जालम सिंह के खिलाफ तथ्यहीन भ्रामक सूचना वायरल करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 153,384,8,385, 469 के तहत मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये बताया जा रहा है कि इस एफआईआर के पीछे स्थानीय राजनीतिक उठकापटक है, जिसके कारण जालम सिंह के ऊपर 48 घंटे के भीतर 7 मामले दर्ज कराए गए हैं. वही इसमें किसी बडे़ नेता का हाथ बताया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- रंगदारी मांगने का आरोप लगाया
- तथ्यहीन भ्रामक सूचना वायरल करने का मामला
- एफआईआर के पीछे स्थानीय राजनीतिक उठकापटक है
Source : News Nation Bureau