क्लास में लेट पहुंचने पर 7 साल के मासूम की पिटाई, हॉस्पिटल में मौत

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला टीचर ने एक बच्चे की पिटाई कर दी जिसके बाद बच्चे की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
क्लास में लेट पहुंचने पर 7 साल के मासूम की पिटाई, हॉस्पिटल में मौत

स्कूल में पिटाई के बाद बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला टीचर ने एक बच्चे की पिटाई कर दी जिसके बाद बच्चे की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के एक स्कूल में पास ही रहने वाले 7 वर्षीय कातिब भी पढ़ाई कर रहा था। उसे प्यास लगी जिसके बाद वह क्लासरूम से बाहर पानी पीने के लिए निकला।

उसे क्लास में वापस आने में जरा सी देर हो गई जिसके बाद स्कूल की ही एक महिला टीचर ने उसकी बेदर्दी से पिटाई कर दी।

और पढ़ें: आयकर विभाग ने 3500 करोड़ रु. की बेनामी संपत्ति जब्त की

छात्र की पिटाई के बाद हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान गुरूवार दोपहर छात्र ने दम तोड़ दिया।

स्कूल में एसडीएम समेत खंड शिक्षा अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की पड़ताल की है। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से भी किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।

सर्दी के चलते स्कूल बंद तो क्लास कैले लगी

इस पूरे मामले में यह सवाल उठ रहा है कि जब भीषण सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी थी तो यह स्कूल कैसे खुला था और कक्षाएं क्यों संचालित की जा रही थीं।

और पढ़ें: लाल किला पर हमले का संदिग्ध LeT आतंकी बिलाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर

Source : News Nation Bureau

delhi ghaziabad HOSPITAL school passes away student Beaten Up Ghaziabad school
Advertisment
Advertisment
Advertisment