राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला टीचर ने एक बच्चे की पिटाई कर दी जिसके बाद बच्चे की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के एक स्कूल में पास ही रहने वाले 7 वर्षीय कातिब भी पढ़ाई कर रहा था। उसे प्यास लगी जिसके बाद वह क्लासरूम से बाहर पानी पीने के लिए निकला।
उसे क्लास में वापस आने में जरा सी देर हो गई जिसके बाद स्कूल की ही एक महिला टीचर ने उसकी बेदर्दी से पिटाई कर दी।
और पढ़ें: आयकर विभाग ने 3500 करोड़ रु. की बेनामी संपत्ति जब्त की
छात्र की पिटाई के बाद हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान गुरूवार दोपहर छात्र ने दम तोड़ दिया।
स्कूल में एसडीएम समेत खंड शिक्षा अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की पड़ताल की है। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से भी किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।
सर्दी के चलते स्कूल बंद तो क्लास कैले लगी
इस पूरे मामले में यह सवाल उठ रहा है कि जब भीषण सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी थी तो यह स्कूल कैसे खुला था और कक्षाएं क्यों संचालित की जा रही थीं।
और पढ़ें: लाल किला पर हमले का संदिग्ध LeT आतंकी बिलाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर
Source : News Nation Bureau