Advertisment

टीचर ने 8वीं के छात्र का मोबाइल फोन जब्त किया तो हुआ ये हाल

ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज के एक टीचर को छात्र का मोबाइल फोन जब्त करना महंगा पड़ गया.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
टीचर ने 8वीं के छात्र का मोबाइल फोन जब्त किया तो हुआ ये हाल

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज के एक टीचर को छात्र का मोबाइल फोन जब्त करना महंगा पड़ गया. टीचर ने स्कूल में लाए मोबाइल को जब्त किया तो छात्र ने दो लोगों के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया और उनके रुपये भी लूट लिए. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया.

26 अगस्त को  अमीचंद इंटर कॉलेज में 8वीं क्लास का एक छात्र मोबाइल लेकर स्कूल में पहुंच गया था.  अनुशासन को ध्यान में रखते हुए सहायक अध्यापक ब्रजपाल सिंह ने मोबाइल ले लिया और उसे स्कूल में जमा करा दिया. अध्यापक ने छात्र से उसके पिता को स्कूल बुलाकर लाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ेंः भारत में 63 प्रतिशत पेशेवरों की मोटी हो रही तोंद, सबसे कम एक्टिव इस सेक्टर के कर्मचारी

29 अगस्त को छात्र गांव घंघौला निवासी धन्नू को लेकर स्कूल पहुंचा था. उसने टीचर से फोन मांगा. लेकिन टीचर ने फोन सिर्फ छात्र के पिता को ही देने की बात कही. धन्नू टीचर को देख लेने की धमकी देकर चला गया था.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के मित्र ने दिया झटका, अचानक रद्द कर दिया भारत का दौरा, बताई ये मजबूरी

आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने पर टीचर जब ऑटो से अपने घर सूरजपुर जा रहे थे तभी आरोपी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर होंडा कंपनी के पास वाहन रुकवाकर टीचर का अपहरण कर लिया और टाटा एस टैंपो में डाल लिया था. आरोपी अपहरण के बाद टीचर को सुनसान जगह में ले गए और टीचर के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के बाद 13 हजार रुपये लूट लिए थे.  

यह भी पढ़ेंः कश्मीरी युवती का आया बिहार के इस शख्‍स पर दिल, 3 बच्चों के पिता से भागकर रचाई शादी

पीड़ित टीचर ने डायल 100 पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. बाद में पीड़ित टीचर ने साइट-5 कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस तभी से तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. रविवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित धन्नू निवासी घंघौला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से साढ़े तीन हजार रुपये और टाटा एस टैंपो को जब्त कर लिया. 

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Crime UP teacher Kidnap 8th Student
Advertisment
Advertisment