मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बंद कर देने से 9 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 नवजात शिशु और अन्य मरीज शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात में तीसरी और पांचवी मंजिल पर इलाज के लिए भर्ती 5 मरीजों और 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इन मरीजों की मर्ग इंटीमेशन के लिए संबंधित पुलिस थानों में सूचना भी दी है।
जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश को ऑक्सीजन चढ़ाई गई थी। इसलिए प्राथमिक तौर पर यही आशंका जताई जा रही है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई को बंद कर देने से हुई है।
हालांकि इस मामले में कमिश्नर संजय दुबे ने कहा है, 'मरीजों की मौत ऑक्सीजन बंद करने की वजह से नहीं हुई है। ऐसी किसी बात का अंदेश है तो उसकी जांच की जाएगी।'
वहीं मृतक मरीजों के परिजन शव लेकर अस्पताल से निकल चुके हैं।
और पढ़ें: मां ने मना किया टीवी देखने से, छठवीं के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
और पढ़ें: परिजनों को बनाया बंधक, दवा व्यापारी के घर से 40 लाख की लूट
Source : News Nation Bureau