सिंघु बॅार्डर मर्डर (singhu border murder) केस को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. मर्डर के आरोपी तीनों लोगों को कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं. वहीं सबसे पहले गिरफ्तार किए गए सरबजीत सिंह को 10 दिन की कस्टडी में भेजा गया है.आपको बता दें कि सिंघु बॅार्डर पर मंच के पास एक मजदूर का हाथ कटा शव मिला था. जिसके बाद आन्दोलन कर रहे किसानों में खलबली मच गई थी. पुलिस की खोजबीन के बाद मामले की कलई खुलती जा रही है. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द केस को वर्कआउट कर दिया जाएगा.
यह भी पढें :Delhi Metro:अब दिल्ली मेट्रो में भी यात्री ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, इस लाइन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
सिंघू सीमा कांड के तीनों आरोपी नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें आज सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया था. आपको बता दें कि हरियाणा-दिल्ली बॅार्डर (Singhu Border) पर तकरीबन एक साल से किसान आन्दोलन चल रहा है. जिसको लेकर किसानों ने बॅार्डर सील कर रखा है. विगत शुक्रवार को बॅार्डर पर एक बहुत ही दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया. किसानों के मंच के पास मजदूर लखवीर का हाथ कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई. किसान नेताओं ने निहंगों पर आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर भी दी थी. साथ ही घटना के कुछ ही देर बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें कुछ निहंग शव के पास खड़े होकर यातना दे रहा था..
#UPDATE | All three accused - Narayan Singh, Bhagwant Singh & Govind Preet Singh - in Singhu border incident sent to 6-day Police custody. They were produced before Sonipat Court today.
— ANI (@ANI) October 17, 2021
पुलिस का कहना है अभी लखबीर सिंह मर्डर केस में चार लोगों को कस्टडी में लिया गया है. अभी और भी लोग इसमें संलिप्त है. बहुत जल्द वे भी सलाखों के पीछे होंगे. सरबजीत सिंह से कुछ अहस सबूत हाथ लगे हैं. उसकी रिमांड को तीन दिन और बढ़ा दिया गया है. हालाकि पुलिस ने सरबजीत सिंह के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी.
HIGHLIGHTS
- नारायण सिंह, भगवंत और गोविंद सिंह को आज सोनिपत कोर्ट में किया था पेश
- सिंघु बॅार्डर मर्डर केस में लगातार एक्शन मोड में पुलिस
- सरबजीत सिंह को भी 10 दिन की कस्टडी में भेजा