Atiq Ahmed son killed in police encounter:आज देश में चारों और असद एनकाउंटर का शौर है. लेकिन क्या आपको पता है असद जैसे कुख्यात ईनामी बदमाश को ऊपर पहुंचाने वाले जांबाज अधिकारी कौन हैं. आपको बता दें कि यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम एसटीएफ के हाथों झांसी में मारे गए.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक के बेटे असद अहमद की एनकाउंटर में मौत, गुर्गा गुलाम भी ढेर
इनके नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक असद व शूटर गुलाम के एनकाउंटर की पूरी कमान डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में हुई. हालांकि एनकाउंटर का मुख्य सूत्राधार एडीजी अमिताभ यश को बताया जा रहा है. आपको बता दें कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नवनीत सिखेरा के बाद अमिताभ यश का नाम सुर्खियों में है. क्योंकि इनके नेतृत्व में किये गए एनकाउंटर की लिस्ट भी लंबी है.
सरेंडर करने अपील
जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम से सरेंडर करने की अपील की थी. लेकिन असद और गुलाम ने एसटीएफ की ओर फायरिंग करने शुरू कर दी. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में दोनों कुख्यात ढेर हो गए. आपको बता दें कि उमेशपाल मर्डर केस के दौरान ही दोनों अपराधियों पर 5-5 लाख ईनाम रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, दोनों के पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरादम किये गए हैं.
एनकाउंटर करने वाली टीम
1- नवेन्दु कुमार - पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट)
2- विमल कुमार - पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट)
3- अनिल कुमार सिंह - निरीक्षक (इंस्पेक्टर)
4- ज्ञानेंद्र कुमार राय - निरीक्षक (इंस्पेक्टर)
5- विनय तिवारी - उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर)
6- पंकज तिवारी - मुख्य आरक्षी (हेड कॉन्स्टेबल)
7- सोनू यादव - मुख्य आरक्षी (हेड कॉन्स्टेबल)
8- सुशील कुमार - मुख्य आरक्षी (हेड कॉन्स्टेबल)
HIGHLIGHTS
- कई नामी बदमाशों को ऊपर पहुंचा चुकी है ये टीम
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी टीम को दी बधाई
- डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में की गई पूरी कार्रवाई
Source : News Nation Bureau