Asaram Rape Case: आसाराम को उम्रकैद की सजा, गांधी नगर कोर्ट ने सुनाया फैसला

वर्ष 2013 में रेप मामले में दोषी करार दिए गए आसाराम के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
asaram rape case

Asaram Rape case Verdict ( Photo Credit : File)

Advertisment

Asaram Rape Case: वर्ष 2013 में रेप मामले में दोषी करार दिए गए आसाराम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आखिरकार इस मामले में गांधी नगर कोर्ट की ओर से आसाराम को लेकर सजा का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार 31 जनवरी को गांधी नगर सेशन कोर्ट की आसाराम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. हालांकि आसाराम की ओर से सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ हर किसी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी थीं. पहले ही अन्य मामलों में आसाराम बापू उम्र कैद की सजा काट रहा है. वहीं मंगलवार को अदालत ने सूरत की शिष्या के साथ बलात्कार मामले में आसाराम को ताउम्र कैद की सजा सुना दी है. 

एक दिन पहले ही गांधी कोर्ट ने आसाराम को अहमदाबाद स्थित अपने आश्रम में शिष्या के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया था. इसके बाद से ही हर किसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार था. बताया जा रहा है कि, इस फैसले के बाद आसाराम के वकीलों ने हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है. यानी अपने गुनाहों की माफी और सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.  

ये है पूरा मामला
मौजूद समय में एक अन्य मामले में राजस्थान के जोधपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम के खिलाफ सूरत में एक शिष्या और उसकी बहन के साथ बलात्कार, अननेचुरल 'सेक्स' समेत कई अपराधों का दोषी करार दिया गया है. आसाराम पर सूरत की जिस शिष्या ने केस दर्ज कराया है उसी की छोटी बहन के साथ आसाराम के बेटे नारायण साईं ने भी दुष्कर्म किया है, जिसको लेकर भी मामला कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में कोर्ट ने नारायण साईं को भी उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 

यह भी पढ़ें - Flight: महिला ने किया प्लेन में हंगामा, कपड़े उतार कर केबिन क्रू से की बदतमीजी

इन लोगों को कोर्ट ने किया बरी
आसाराम और नारायण साईं के अलावा भी कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था. हालांकि कोर्ट ने आसाराम की पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती के अलावा आश्रम के कुछ पदाधिकारियों जैसे ध्रुवबेन, जसवंतीबेन, निर्मला के अलावा मीरा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया. कोर्ट ने कुल 6 लोगों को बरी किया है. 

आसाराम ने आरोपों को बताया साजिश
दूसरी तरफ आसाराम ने खुद पर लगे सभी आरोपों को लगातार उसके खिलाफ साजिश बताया है. खास तौर पर जोधपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत आसाराम के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद सूरत से भी उसके खिलाफ आवाज उठी. सूरत की शिष्या ने कोर्ट के सामने बताया कि, 1997 से लेकर 2006 तक अहमदाबाद स्थित आश्रम में उसके साथ किस तरह की दरिंदगी की गई.

यह भी पढ़ें - IMF का अनुमान, 2023 से 2024 तक भारत की ग्रोथ 6 फीसदी से अधिक होगी

HIGHLIGHTS

  • आसाराम के लिए अहम दिन
  • सूरत में शिष्या के साथ दुष्कर्म का मामला
  • 2013 में दर्ज हुई थी शिकायत, आसाराम दोषी करार
gujarat-news surat news Asaram Bapu Asaram news asaram rape asaram rape case convict आसाराम बापू आसाराम रेप केस Asaram rape case
Advertisment
Advertisment
Advertisment