आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार और रविवार को हुईं मौतों के बाद यह संख्या 18 पहुंच गई है।
बता दें कि जीयनपुर थाना क्षेत्र के आजमतगढ़ में शुक्रवार को जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल बीमारों का इलाज वाराणसी में किया जा रहा है।
गंभीर मरीजों का इलाज वाराणसी में किया जा रहा है। उधर, रौनापार थाने के सरदौली, गरथौली, बुठानपुर, केवटहिया गांव में जहरीली शराब पीने वाले तीन और लोगों की मौत हो गई।
और पढ़ें: दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, बशीरहाट में तनाव
जिन लोगों की मौत हुई है उन्होंने अजमतगढ़ में एक अवैध शराब का कारोबार करने वाले से दस रुपये की एलजी शराब पाउच लेकर पी थी। जब लोगों ने शराब पी तो घर आने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी।
डॉक्टर से प्राथमिक उपचार के बाद इन लोगों को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर एक साथ दो लोगों की मौत हो गई।
और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 2 देशों के पांच दिवसीय दौरे के बाद देश लौटे
Source : News Nation Bureau