Advertisment

बेंगलुरु में महिला के साथ गलत हरकत! बाइक टैक्सी चालक पूरे सफर करता रहा अश्लीलता

बेंगलुरु में एक बाइक टैक्सी चालक महिला के साथ यौन उत्‍पीड़न करता है. ये बात खुद महिला ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करके दी है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
sexual harassment

sexual-harassment( Photo Credit : news nation)

बाइक टैक्सी पर एक महिला के साथ यौन उत्‍पीड़न! खबर बेंगलुरु की है, जहां एक महिला ने एक बाइक टैक्सी कंपनी के चालक पर यौन उत्‍पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर करते हुए, इस पूरी वारदात को बयां किया है. पीड़िता के मुताबिक, जब वो बाइक टैक्सी बुक कर अपने घर की ओर जा रही थी. तभी बीच रास्ते बाइक टैक्सी चालक ने उसके साथ बदसलूकी की, न सिर्फ इतना बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसे बेखौफ मैसेज भी करता रहा... क्या थी पूरी वारदात आइये जानें...

Advertisment

दरअसल बीते शुक्रवार यानि 21 जुलाई को, महिला अपने बाकि साथियों के साथ बेंगलुरु के टाउन हॉल पहुंची थी. यहां उसने और उसके अन्य साथियों ने मिलकर मणिपुर हिंसा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. कुछ घंटों तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद महिला ने घर लौटने के लिए बाइक टैक्सी बुक की, जो पीड़िता को टाउन हॉल से इलेक्ट्रॉनिक सिटी में मौजूद उसके घर लेकर जाने वाली थी. हालांकि उसे हैरत तब हुई जब, बाइक टैक्सी चालक तो आया, मगर उसके साथ रजिस्टर्ड बाइक नहीं, बल्कि कोई और बाइक थी. जब उससे इसके लिए सवाल पूछा, तो वो उसने रजिस्टर्ड बाइक के सर्विस पर होने की बात कही. 

सुनसान रास्ते पर गलत हरकत...

पीड़िता ने इसपर ज्यादा ध्यान न देते हुए, उसके साथ बैठ कर घर तक का अपना सफर शुरू कर दिया. बीच का रास्ता कुछ दूरी तक बेहद ही सुनसान था, ऐसे में वो बाइक टैक्सी चालक एक हाथ से बाइक चलाते हुए दूसरे हाथ से गलत हरकत करने लगा. लड़की ये देख बुरी तरह घबरा गई और खुद को सुरक्षित रखने के लिए बिल्कुल चुप बैठी रही. वो नहीं चाहती थी कि उसका असल पता, उस बाइक चालक को लगे, इसलिए वो अपने एक्चुअल लोकेशन से कुछ दूर पहले ही उतर गई. 

Advertisment

करता रहा मैसेज...

लेकिन उस बाइक चालक की ये हरकत यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि वो अब उस महिला को ड्रॉप करने के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगा. उसे बार-बार प्यार करने की बाते करता. महिला ने इससे परेशान होकर उसे फौरन ब्लॉक कर दिया. इसके बाद उसने इस पूरी हरकत का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया, जहां से ये वायरल हो गया.  

जब इस पूरे मामले की भनक बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस को लगी, तो पुलिस ने फौरन महिला से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई. साथ ही मामले में आरोप बाइक टैक्सी चालक की पहचान सुनिश्चित कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Karnataka Bengaluru News Bengaluru sexual harassment यौन उत्पीड़न ऱैपिडो कर्नाटक Crime news Woman faces sexual harassment
Advertisment
Advertisment