कर्नाटक के बेंगलुरू में बुधवार को लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच-पड़ताल में पता चला है कि हमलावर ने फर्नीचर की आपूर्ति से संबंधित मामले में करीब 15-17 सरकारी कर्मचारियों की शिकायत की थी। हालांकि, उसके आरोप सही साबित नहीं हुए।
The accused has been taken into police custody & is being interrogated. It has been found that the accused had complained against 15-17 public servants in connection with supply of furniture. His allegations were not proved: T Suneel Kumar, Commissioner of Police #Bengaluru. pic.twitter.com/9OVxDIbm3Y
— ANI (@ANI) March 7, 2018
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े लोकायुक्त पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कर्नाटक में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात को दिखाता है। इसके लिए सिद्धारमैया और कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार है।
It is unfortunate that in broad daylight, there has been a murderous attack on the Lokayukta. He is battling for his life in the hospital. This incident shows the deteriorating law & order situation in Karnataka. Siddaramaiah & Congress is fully responsible for this: Ananth Kumar pic.twitter.com/qqUFfsFZbt
— ANI (@ANI) March 7, 2018
राज्य के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया था कि आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना लोकायुक्त के ऑफिस में ही हुई थी।
A person stabbed the Lokayukta in Bengaluru, the accused has been taken into custody: Karnataka Home Minister Ramalinga Reddy in Bengaluru pic.twitter.com/4CAqrokufX
— ANI (@ANI) March 7, 2018
आरोपी की पहचान प्राथमिक तौर पर तेजस शर्मा के रूप में की गई है। हालांकि आरोपी ने यह हमला क्यों किया, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: भगवा जीत के बाद BJP 'समर्थकों' ने लेनिन की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर
कब हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार जब लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे, उसी वक्त उनसे मिलने के बहाने तेजस पहुंचा। इसके बाद अचानक ही उसने लोकायु्क्त पर चाकू से हमला कर दिया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लोकायुक्त से मिलने माल्या हॉस्पिटल पहुंचे हैं।
और पढ़ें: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से तोड़ी, दो गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau