प्रिंसिपल ने डाला मुस्लिम छात्राओं पर शिवलिंग बनाने का दबाव, कमरे में किया कैद

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक सरकारी स्कूल में कथित तौर शिवलिंग बनाने को कहा गया जब छात्राओं ने मना किया तो उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। इस दौरान स्कूल में धार्मिक आयोजन भी कराया गया और संस्कृत में मंत्र जाप भी किया गया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
प्रिंसिपल ने डाला मुस्लिम छात्राओं पर शिवलिंग बनाने का दबाव, कमरे में किया कैद

मिट्टी के शिवलिंग (फाइल)

Advertisment

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को कथित तौर शिवलिंग बनाने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि जब छात्राओं ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। इस दौरान स्कूल में धार्मिक आयोजन भी कराया गया और संस्कृत में मंत्र जाप भी किया गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के भोपाल के कमला नेहरू गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में शिवार्चन का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी छात्राओं से मिट्टी के शिवलिंग बनाने को कहा गया।

कुछ मुस्लिम छात्राओं ने इस बात का विरोध किया और आयोजन में भाग नहीं लेने की बात कही। छात्राओं की इस बात पर स्कूल की प्रिंसिपल निशा कामरानी ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद छात्राओं को घर जाने को कहा गया।

और पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा हुई यौन उत्पीड़न की शिकार, थाने में दर्ज़ कराई शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंसिपल निशा कामरानी ने छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर पर हासिल करने के लिए शिवलिंग बनाने का दवाब बनाया था। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल निशा कामरानी ने विद्यार्थियों से कहा, 'अगर वह जीवन में सफल होना चाहते हैं तो पूरी लगन से शिवलिंग बनाएं।'

स्कूल में अलग-अलग धर्मों के छात्र पढ़ते हैं इसके बाद भी इस तरह के आयोजन पर किसी ने भी रोक लगाने की कोशिश नहीं की।

और पढ़ें: 'चोटी कांड' के बाद आगरा में चुड़ैल समझकर वृद्ध महिला की पीट पीटकर कर हत्या

इस आयोजन के लिए स्कूल में एक पुजारी को भी बुलाया गया। पुजारी ने माइक पर संस्कृत मंत्र का जाप भी किया। शिवलिंग बनाने के बाद स्कूल में ही भंडारे का आयोजन भी किया गया था।

Source : News Nation Bureau

Shivling bhopal principal muslim Girls locked in room Kamla Nehru School bhopal govt school
Advertisment
Advertisment
Advertisment