बिहार के रोहतास जिले में एक महिला की मामूली विवाद के कारण पीट पीटकर हत्या कर दी गई। रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में महादलित बस्ती में महिला की शुक्रवार शाम को पिटाई की गई थी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। महिला की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
माला देवी नाम की दलित महिला को बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बुरी तरह पीट दिया गया। डेहरी टाउन पुलिस स्टेशन इलाके में अंबेडकर चौक के पास यह घटना घटी।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, दो परिवारों के बीच पहले से झगड़ा चल रहा था। जिसके कारण यह लड़ाई भी हुई थी।
बिहार में बढ़ रही मॉब लिंचिंग और अपराध की घटनाओं पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस मुख्यमंत्री में लोकशर्म ही नहीं बची हो उसे क्या-कुछ कहें?
बता दें कि रोहतास में पिछले महीने भी जादूटोना करने के शक के आधार पर एक बुजुर्ग (55 वर्षीय) महिला को लाठी-डंडों से पीटा गया था। जिसके बाद खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
और पढ़ें : UP में नहीं थम रहा मॉब लिंचिंग का कहर, अब मुजफ्फरनगर में 20 साल के दलित युवक की पीट पीटकर हत्या
पिछले महीने ही बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोप में एक महिला के साथ भीड़ ने मारपीट करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर घुमाया था। इस मामले में बिहिया के थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
Source : News Nation Bureau