कर्नाटक : प्रवीण नेट्टर की हत्या के लिए बनाया गया था हिट स्क्वॉयड

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित बेल्लारे गांव में 26 जुलाई को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टर की हत्या कर दी गई थी.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Praveen Nettaru Murder

प्रवीण नेट्टर की हत्या के लिए बनाया गया था हिट स्क्वॉयड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित बेल्लारे गांव में 26 जुलाई को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को रविवार को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब पुलिस ने दक्षिण कनाडा के सुलिया के रहने वाले आबिद और बेल्लारे के रहने वाले नौफल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आबिद की मोटरसाइकिल पर ही हमलावर प्रवीण की हत्या करने आए थे और नौफल इस ग्राह के हिट स्क्वॉड के हिस्सा हैं. कर्नाटक के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार के मुताबिक, प्रवीण से पहले दो और लोगों की हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन हमलावर उसमें सफल नहीं हुए. इन हत्याओं को अंजाम देने के लिए हिट स्क्वॉड बनाया गया था, जिन्हें हत्या करने की पूरी ट्रेनिंग दी गई थी. इसी हिट स्क्वॉर्ड का सदस्य नौफल था, लेकिन प्रवीण की हत्या जिस हिट स्क्वॉड ने की थी उसमें नौफल के होने के सबूत नहीं मिले हैं पर इससे पहले जो हत्या करने की कोशिश की गई थी, उस हिट स्क्वॉड में नौफल शामिल था.

इस मामले में अब तक पुलिस ने आबिद और नौफैल सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जाकिर, शफीक, सदाम और हारिस शामिल हैं. सभी आरोपी दक्षिण कन्नड़ जिले के ही रहने वाले हैं. लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी आलोक कुमार के अनुसार, आरोपियों ने सुल्लिया और बेल्लारे में कई बार बैठक की है और इस साजिश की प्लानिंग वहीं पर की गई है. इन बैठकों में पीएफआई से जुड़े लोग भी शामिल थे, जिन्होंने इस साजिश को अंजाम देने के लिए प्लानिंग और रेकी भी की. जाकिर और शफीक दक्षिण कन्नड़ के पीएफआई यूनिट से जुड़े रहे हैं. 

प्रवीण नेट्टर की हत्या जिन तीन लोगों ने की है, उनकी पहचान पुलिस ने कर ली है, लेकिन वो अभी तक फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए कई जगह पर पुलिस की दबिश जारी है. अब पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो इन आरोपियों की आर्थिक मदद कर रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस साजिश की तह तक पहुंचा जा सकता है और यह भी पता चला जाएगा कि आखिर यह ग्रुप किस के कहने पर काम कर रहा था. 

वहीं, एनआईए की एक टीम भी दक्षिण कन्नड़ में ही मौजूद है, जो कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने प्रवीण नेट्टर की हत्या की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए को सौंप दी है.

Source : Yasir Mushtaq

Karnataka murder Karnataka News Karnataka CM Basavraj Bommai on Charlie BJP Yuva Morcha leader praveen nettaru murder case praveen nettaru murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment